October 20, 2024
Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बाबा सिद्दीकी की हत्या सुपारी किलिंग या जमीन की लड़ाई? बेटा पोस्टमॉर्टम की इजाजत क्यों नहीं दे रहा?
बाबा सिद्दीकी की हत्या सुपारी किलिंग या जमीन की लड़ाई? बेटा पोस्टमॉर्टम की इजाजत क्यों नहीं दे रहा?

बाबा सिद्दीकी की हत्या सुपारी किलिंग या जमीन की लड़ाई? बेटा पोस्टमॉर्टम की इजाजत क्यों नहीं दे रहा?

  • WRITTEN BY: Zohaib Naseem
  • LAST UPDATED : October 13, 2024, 7:24 pm IST
  • Google News

मुंबई/नई दिल्ली: NCP (अजित गुट) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या का राज गहराता जा रहा है. एक ओर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ले ली है. वहीं इस मर्डर से जुड़े तार जमीन विवाद से भी जोड़कर देखे जा रहे हैं.

बेटे ने पोस्टमार्टम से किया इनकार

इस बीच रविवार की सुबह बाबा सिद्दीकी का शव पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल ले जाया गया. इस दौरान खबर आई कि उनके बेटे और बांद्रा से विधायक जिशान सिद्दीकी ने अपने पिता के शव का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि जब तक हत्या की वजह साफ नहीं हो जाती है तब तक शव का पोस्टमार्टम नहीं होगा.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राज्य सरकार से उच्च स्तरीय जांच होने का आश्वासन मिलने के बाद जिशान ने पिता के शव का पोस्टमार्टम करने की इजाजत दे दी. जिसके बाद करीब 4 घंटे तक पोस्टमार्टम होने के बाद बाबा सिद्दीकी के शव को अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास लाया गया.

तीन बदमाशों ने बरसाई गोलियां

इससे पहले शनिवार की रात बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सिद्दीकी शनिवार रात बांद्रा के खेर नगर में अपने विधायक बेटे जीशान के दफ्तर से लौट रहे थे. इस दौरान ऑफिस के बाहर ही 3 बदमाशों ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. गोलीबारी में बाबा सिद्दीकी को 3 गोलियां लगीं, जिसमें दो गोली उनके पेट में और एक गोली सीने में लगी.

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन