Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सलमान खान पर फायरिंग और बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का मास्टरमाइंड अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार

सलमान खान पर फायरिंग और बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का मास्टरमाइंड अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार

अनमोल बिश्नोई को अमेरिका के कैलिफोर्निया में गिरफ्तार कर लिया गया है. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा 10 लाख रुपए के इनाम रखा गया था. इसके साथ ही आपको बता दें, गैंगस्टर का नाम सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस और बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में भी सामने आ चुका है.

Advertisement
Baba Siddiqui murder case mastermind Anmol Bishnoi arrested in California
  • November 18, 2024 9:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: सलमान खान के घर पर फायरिंग कराने वाला अनमोल बिश्नोई को अमेरिका के कैलिफोर्निया में गिरफ्तार कर लिया गया है. अनमोल बिश्नोई का नाम बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर पर फायरिंग की साजिश और पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामलों में सामने आया है। इसके अलावा, एनसीपी नेता और सलमान खान के करीबी बाबा सिद्दीकी की हत्याकांड में भी अनमोल का नाम शामिल है।

जानकरी के मुताबिक, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा 10 लाख रुपए के इनाम रखा गया था. एजेंसी ने 2022 में दर्ज मामलों में अनमोल के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल की थी। वहीं तब से ही वह NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है।

अनमोल का क्राइम रिकॉर्ड

अनमोल पर पहला मामला 2012 में पंजाब के अबोहर में दर्ज हुआ था। उस पर हमले, मारपीट और आर्म्स एक्ट के तहत आरोप लगाए गए थे। 2015 तक अनमोल पर 6 से अधिक मामले दर्ज हो चुके थे, जो अब बढ़कर 22 हो गए हैं। इनमें हत्या, टारगेट किलिंग, फिरौती और आर्म्स एक्ट के गंभीर आरोप शामिल हैं।

विदेश कैसे पहुंचा अनमोल

अनमोल दुबई से केन्या होते हुए अमेरिका पहुंचा था। वहीं पिछले 2 साल से वह कैलिफोर्निया में रह रहा था। 2021 में वह पंजाबी सिंगर्स करण औजला और शैरी मान के शो में भी नजर आया था।

लॉरेंस गैंग की सलमान से दुश्मनी

1998 में काले हिरण शिकार मामले के बाद लॉरेंस बिश्नोई और सलमान खान के बीच दुश्मनी शुरू हुई। बिश्नोई समाज ने काले हिरण शिकार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद लॉरेंस गैंग ने बार-बार सलमान को निशाना बनाने की धमकी दी है।

Also Read…

यूट्यूबर सौरभ जोशी को धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, क्या वो लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए काम करता है?

भारत ने उठाया ऐसा कदम पूरी दुनिया में मच गया हड़कंप, पाकिस्तान-चीन को भूल जाओ अमेरिका को भी लगा तगड़ा करंट

Advertisement