लखनऊ. बाबा सिद्दीकी के सीने में गोलियां उतारने वाला शिवकुमार उर्फ शिवा जब मुंबई क्राइम ब्रांच और यूपी एसटीएफ के हत्थे चढ़ा तो सहसा उसे देखकर यकीन ही नहीं हुआ कि सीधा साधा दिखने वाला 20 साल का युवा ऐसी हिमाकत कैसे कर सकता है. जैसे ही उससे पूछताछ शुरू हुई और जो उसने जानकारी दी उसे सुनकर पुलिस के होश फाख्ता हो गये. इस हत्याकांड को खूंखार गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई ने ही अंजाम दिलाया है.
शूटर शिवकुमार की लारेंस के भाई अनमोल बिश्नोई से कई बार बात हुई थी और उसने इसके बदले में 10 लाख रुपये और हर महीने पगार देने का वायदा किया था. बहराइच निवासी शिवकुमार ने पैसे के लालच में इतने बड़े हत्याकांड को ग्लॉक पिस्टल से अंजाम दिया और एक के बाद एक छह गोलियां दागी जिसमें से तीन सिद्दीकी के सीने में लगी और वह मौके पर ही ढेर हो गये. ये एडवांस तकनीक से बनी वो पिस्टल है जो जिसे अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस रखती हैं.
पुलिस पूछताछ के बाद दबंग एक्टर सलमान खान को नींद नहीं आएगी. इस गिरफ्तारी के बाद हुए खुलासे से पता चल गया है कि लारेंस के शूटर चप्पे चप्पे पर फैले हुए है. 14 अप्रैल 2024 को बांद्रा स्थित ग्लैक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग हुई थी जिसमें निशाने पर सलमान खान थे. इस फायरिंग को अनमोल बिश्नोई ने ही अंजाम दिलाया था. बाबा सिद्दीकी की हत्या इसी साल 12 अक्टूबर को हुई थी, इसमें भी अनमोल बिश्नोई का ही हाथ निकल रहा है.
पुलिस पूछताछ में शिवा ने बताया है कि वह लारेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा है और उसने विदेश में बैठे लारेंस के भाई अनमोल विश्नोई के कहने पर बाबा सिद्दीकी को मारा. बकौल शूटर शिव कुमार निवासी बहराइच अनमोल से उसकी बात शुभम लोनकर ने स्नैपचैट के जरिए कई बार कराई थी जिसमें काम के बदले 10 लाख और हर महीने कुछ पैसा देने का आश्वासन मिला. दरअसल वह पुणे में एक कबाड़ी वाले के यहां काम करता था और उसी के बगल में शुभम शुभम लोनकर की दुकान है. लोनकर लारेंस बिश्नोई से जुड़ा हुआ है लिहाजा कनाडा में रहने वाले लारेंस के भाई अनमोल बिश्नोई से उसी ने बात कराई.
इस हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता पुणे के शुभम लोनकर और मास्टरमाइंड जालंधर के मोहम्मद जीशान अख्तर हैं. शिवा बहराइच में रहने वाले अपने पड़ोसी धर्मराज कश्यप को भी काम दिलाने के बहाने अपने साथ ले गया था और उसे भी होशियारी से इस कांड में शामिल कर लिया था. इन दोनों को शुभम लोनकर हैंडल कर रहा था जबकि तीसरे शूटर गुरमेल सिंह का हैंडलर जालंधर निवासी जीशान अख्तर था. धर्मराज कश्यप और गुरमेल बलजीत सिंह को पुलिस ने मौके से ही गिरफ्तार कर लिया था जबिक शुभम लोनकर का भाई प्रवीण लोनकर बाद में पकड़ा गया. शुभम लोनकर ने ही सोशल मीडिया के जरिए इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी. मुख्य शूटर शिवा के पिता बालकृष्ण दिहाड़ी मजदूर हैं.
इन शूटर्स को शुभम लोनकर और जीशान अख्तर ने मोबाइल फोन, पिस्टल गोलियां मुहैया कराई थी. इन्हें मोबाइल फोन सिम अलग अलग दिये गये थे और ताकीद की गई थी कि हत्या के पहले और बाद में नये मोबाइल का इस्तेमाल करना है ताकि पुलिस को जांच में गच्चा दे सकें. इस मामले में अभी तक 18 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
यह भी पढ़ें-
मणिपुर: सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई! CRPF चौकी उड़ाने आए 11 उग्रवादियों को किया ढेर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…