Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • डॉन ने कहा था बाबा सिद्दीकी न मिले तो उसके बेटे जीशान को उड़ा देना!

डॉन ने कहा था बाबा सिद्दीकी न मिले तो उसके बेटे जीशान को उड़ा देना!

मुंबई: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के शूटर शिवकुमार उर्फ शिवा की गिरफ्तारी के बाद कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. फिलहाल शिवा मुंबई पुलिस की हिरासत में है और उससे लगातार पूछताछ हो रही है. उसने बताया है कि यदि बाबा सिद्दीकी नहीं मिलता तो डॉन का आदेश था कि उसके बेटे जीशान सिद्दीकी को उड़ा देना. […]

Advertisement
Baba Siddiqui Muder Case
  • November 12, 2024 9:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

मुंबई: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के शूटर शिवकुमार उर्फ शिवा की गिरफ्तारी के बाद कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. फिलहाल शिवा मुंबई पुलिस की हिरासत में है और उससे लगातार पूछताछ हो रही है. उसने बताया है कि यदि बाबा सिद्दीकी नहीं मिलता तो डॉन का आदेश था कि उसके बेटे जीशान सिद्दीकी को उड़ा देना. मकसद था बॉलीवुड में दहशत फैलाकर गुंडा टैक्स की वसूली करना.

सनद रहे कि शिवकुमार को उसके चार साथियों आकाश श्रीवास्तव, अनुराग कश्यप ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी और अखिलेंद्र प्रताप सिंह को यूपी एसटीएफ और मुंबई क्राइम ब्रांच ने रविवार को बहराइच से गिरफ्तार किया गया था.बाबा सिद्दीकी को मारने से पहले शिव कुमार और उसके साथियों को 20-20 हजार रुपये दिये गये थे. इसके अलावा 10 लाख रुपये देने का वायदा किया गया था.

बाबा सिद्दीकी नहीं मिलता तो बेटे को मारते

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को मुंबई में हुई हत्या ने बॉलीवुड को हिलाकर रख दिया था. कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई का नाम हत्याकांड के दिन से ही लिया जा रहा था लेकिन जैसे ही शिवा की गिरफ्तारी हुई पूरी कहानी परत दर परत खुलकर सामने आने लगी. शिवा ने मुंबई स्पेशल क्राइम ब्रांच और यूपी एसटीएफ के हवाले से आ रही खबरों के मुताबिक शिवा ने बताया है कि वह पुणे में एक कबाड़ी वाले के यहां काम करता था जिसके बगल में शुभम लोनकर की दुकान थी और वह लारेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा था.

उसी ने स्नैपचैट के जरिए लारेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई से कई बार बात कराई थी जिसमें काम के बदले 10 लाख और हर महीने कुछ पैसा देने का आश्वासन मिला था. अनमोल बिश्नोई ने कहा था कि बाबा सिद्दीकी न मिले तो उसके बेटे जीशान सिद्दीकी को उड़ा देना.

मकसद गुंडा टैक्स की वसूली

इससे मुंबई में लारेंस बिश्नोई गैंग की धाक बन जाएगी और गुंडा टैक्स की वसूली हो सकेगी. साथ में यह ताकीद भी की गई थी कि सिर्फ इंस्टाग्राम के जरिए संपर्क में रहना है. इस हत्या के बदले मिलने वाली रकम की पहली किश्त उज्जैन के महाकाल मंदिर में दी जाएगी जबकि दूसरी किश्त वैष्णो देवी मंदिर में लेकिन घटना के बाद धर्मराज कश्यप और गुरमेल सिंह की गिरफ्तारी से सब गड़बड़ हो गया.

शिवा ने छह गोलियां दागी थी

शिवा ने कुल छह गोलियां दागी थी जिसमें से तीन बाबा सिद्दीकी को लगी थी. हत्या को अंजाम देने के बाद उसने पिस्टल को फेंक दिया था और कपड़े बदलकर वहीं घूम रहा था. एसटीएफ ने शिवा के जिन चार साथियों आकाश श्रीवास्तव, अनुराग कश्यप, ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी और अखिलेंद्र प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया है उन पर जुलाई 2024 में मोहर्रम के दिन एक लड़की से छेड़छाड़ का मामला दर्ज है. इसमें पॉक्सो एक्ट की धाराएं भी लगी थी और गिरफ्तारी भी हुई थी लेकिन चारो जमानत पर बाहर आ गये थे. शिवा के खिलाफ कोई मामला दर्ज है या नहीं इसकी जांच पड़ताल हो रही है.

Read Also-

बाबा सिद्दीकी पर गोली दागने वाले शिव ने जो बताया उसके बाद सलमान खान सो नहीं पाएंगे!

Advertisement