September 20, 2024
  • होम
  • बाबा रामदेव ने कहा, "औरतें कुछ न पहने तो बिना कपड़ों के भी अच्छी दिखती हैं"

बाबा रामदेव ने कहा, "औरतें कुछ न पहने तो बिना कपड़ों के भी अच्छी दिखती हैं"

  • WRITTEN BY: Amisha Singh
  • LAST UPDATED : November 25, 2022, 10:48 pm IST

मुंबई: योग गुरु व 56 साल के बड़े कारोबारी बाबा रामदेव अपने विवादित बयानों के चलते सुर्ख़ियों का हिस्सा बने रहते हैं. बता दें, शुक्रवार को योग गुरु बाबा रामदेव ने महिलाओं के पहनावे पर एक टिप्पणी की है. इस टिप्पणी के फ़ौरन बाद से ही राजनीतिक और सामाजिक हलकों में बाबा रामदेव की जमकर आलोचना हो रही है.

 

महिलाएं कुछ न पहने तो भी….

खबरों के मुताबिक, महाराष्ट्र के ठाणे में एक निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम को खिताब करने के दरमियान बाबा रामदेव ने औरतों के कपड़ों पर टिप्पणी की और कहा, “औरतें साड़ी में अच्छी लगती हैं… वे सूट-सलवार में अच्छी लगती हैं, और मेरा विचार है कि अगर वह कुछ न पहने तो… बिना कपड़ों के भी अच्छी लगती हैं.”

अन्य नामी हस्तियां भी मौजूद

जानकारी के लिए बता दें, जिस वक्त बाबा रामदेव ने औरतों के कपड़े पर यह बयान दिया था, उस दरमियान वहाँ पर उनके साथ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे, ठाणे के शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे समेत बीजेपी के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस व तमाम बड़े चेहरे भी मौजूद थे।

 

औरतों को साड़ी में देख दिया ये बयान

तमाम महिलाएं इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में शरीक होने के लिए पहुँची थी. महिलाएं अपने योग के कपड़े व साड़ियां भी अपने साथ लेकर आई थीं. लेकिन प्रशिक्षण शिविर के फ़ौरन बाद ही बैठक शुरू हुई. जिसके चलते इन महिलाओं को कपड़े बदलने का पर्याप्त समय नहीं मिला। इसे देखते हुए, बाबा रामदेव ने कहा कि, “कोई बात नहीं, अगर आपको कपड़े बदलने का समय नहीं मिला तो इसमें कोई हर्ज नहीं है. आप घर जाने के बाद इन्हें पहन सकती है.”

 

बाबा रामदेव ने आगे कहा, “वैसे…औरतें सलवार-सूट के साथ साड़ी में अच्छी लगती हैं और… अगर मेरी तरह कुछ न पहनें तो और भी अच्छी लगती हैं.

 

 

लोगों ने जमकर कसा तंज

बाबा रामदेव के इस बयान के बाद से लोग सोशल मीडिया के जरिये उनका जमकर मज़ाक उड़ा रहे हैं और तंज कस रहे हैं. लोग बाबा रामदेव को वो वाकया याद दिला रहे हैं जब दिल्ली में बाबा रामदेव ने पुलिस से भागने के लिए सलवार-कमीज़ पहन मंच से भागने की कोशिश की थी.

 

मोहित शुक्ला ने इस पर लिखा, “रामदेव को तो शुरू औरतों के कपड़े ज्यादा पसंद है.. इसलिए तो वह सलवार-कुर्ता पहन कर नौ-दो ग्यारह हो गए थे.” यही नहीं इस शख्स ने बाबा रामदेव पर तंज कसते हुए कहा कि, “बगैर कपड़ों के महिलाओं के अच्छी लगने का एक्सपिरिएंस तो… बाबा रामदेव का निजी होगा… सो इस पर नो कमेंट्स। ”

 

 

 

यह भी पढ़ें

 

मुल्तानी मिट्टी से धोएं बाल, एक ही बार में हो जाएंगे मुलायम व बेहद ख़ूबसूरत

 

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन