Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Baba Ramdev On Population Control: बाबा रामदेव की मांग- दो से ज्यादा बच्चे पैदा करने वालों से छीनें मतदान का अधिकार

Baba Ramdev On Population Control: बाबा रामदेव की मांग- दो से ज्यादा बच्चे पैदा करने वालों से छीनें मतदान का अधिकार

Baba Ramdev On Population Control: बाबा रामदेव ने बढ़ती आबादी पर कहा कि जो लोग दो से अधिक बच्चों को जन्म देते हैं चाहे वे हिंदू हों या मुसलमान, उन्हें सरकारी सुविधाओं से वंचित किया जाना चाहिए. उन लोगों से मतदान का अधिकार भी छीन लेना चाहिए. ये उन्होंने देश की आबादी नियंत्रित करने के सुझाव दिए हैं.

Advertisement
Ramdev on Allopathy
  • January 24, 2019 9:01 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

अलीगढ़. योग गुरू बाबा रामदेव का मानना है कि एक अरब से अधिक आबादी वाले देश में जनसंख्या को नियंत्रित करना प्राथमिकता होनी चाहिए. बुधवार को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि सरकार को दो से अधिक बच्चों को पैदा करने वाले लोगों के वोटिंग अधिकार को छीन लेना चाहिए.

बाबा रामदेव ने कहा, ‘देश की आबादी को नियंत्रित करने के लिए, मतदान के अधिकार, नौकरी और उपचार की सुविधा ऐसे लोगों से छीन ली जानी चाहिए जो दो से अधिक बच्चों को जन्म देते हैं, चाहे फिर वो हिंदू हों या मुसलमान. इसी से जनसंख्या नियंत्रित होगी’ बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब रामदेव ने इस तरह की टिप्पणी की हो. पिछले साल बबा रामदेव ने कह दिया था कि जिन लोगों के दो से अधिक बच्चे हैं, उन्हें सरकारी स्कूलों में दाखिले से वंचित रखा जाना चाहिए, सरकारी अस्पतालों में सुविधाएं और सरकारी नौकरी नहीं दी जानी चाहिए. उन्होंने ये भी कहा था कि उनके जैसे लोग जो शादी नहीं करते हैं वे विशेष सम्मान के लायक हैं.

उन्होंने कहा, ‘मैं एक परिवार के होने का भार लेकर नहीं चलता हूं. मैंने ब्रांड बनाए हैं. मैं 1000 ऐसे ब्रांड बनाना चाहता हूं, जो भारत को 2050 तक दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना देंगे.’ रामदेव ने अपनी और पतंजलि की सफलता का श्रेय कुंवारेपन को दिया. 1997 में लॉन्च हुई पतंजलि तेजी से बढ़ी है. दो दर्जन से अधिक एफएमसीजी उत्पादों से, कंपनी ने पैकेज फूड, डेयरी उत्पादों, पैकेज्ड पानी और कपड़ों की बिक्री की है. उत्तराखंड हाई कोर्ट ने दिसंबर में रामदेव की कंपनी को स्थानीय किसानों और समुदायों के साथ अपने लाभ का कुछ प्रतिशत साझा करने का निर्देश दिया है.

Narendra Modi Government To Change Financial Year: लोकसभा चुनाव से पहले वित्त वर्ष को बदलकर जनवरी-दिसंबर कर सकती है नरेंद्र मोदी सरकार, ये हैं फायदे और नुकसान

New CBI Chief Selection: सीबीआई चीफ सेलेक्शन लिस्ट में 12 अफसरों का नाम शामिल, ये महिला आईपीएस रेस में सबसे आगे

Tags

Advertisement