नई दिल्लीः योगगुरु बाबा रामदेव अपने बयानों को लेकर एक बार फिर विवादों में है। बाबा रामदेव ने अपने एक वायरल हो रहे बयान को लेकर कहा कि उन्होंने ओबीसी नही ओवैसी को लेकर टिप्पणी की थी। बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो ओबीसी को लेकर कुछ कहते […]
नई दिल्लीः योगगुरु बाबा रामदेव अपने बयानों को लेकर एक बार फिर विवादों में है। बाबा रामदेव ने अपने एक वायरल हो रहे बयान को लेकर कहा कि उन्होंने ओबीसी नही ओवैसी को लेकर टिप्पणी की थी। बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो ओबीसी को लेकर कुछ कहते नजर आए थे। जिसके बाद एक्स पर पतंजलि बहिष्कार करने का ट्रेंड चलने लगा। अब इस मुद्दे पर बाबा रामदेव ने सफाई दी है।
इस विवाद से जुड़े एक सवाल पर उन्होंने कहा कि हमने कोई बयान नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि औवैसी की, उनके पूर्वजों की हमेशा से देश विरोधी सोच रही है। ओबीसी को लेकर हमने कभी उल्टा नहीं कहा। ओबीसी पर कभी कोई बयान नहीं दिया। रामदेव बाबा का जो वीडियो वायरल हुआ उसमें वो कह रहे थे कि वह ब्राह्मण हैं या अग्निहोत्री ब्राह्मण हैं। लोग बोलते हैं कि बाबाजी ओबीसी हैं, मैं वेदी ब्राह्मण, द्विवेदी ब्राह्मण, त्रिवेदी ब्राह्मण, चतुर्वेदी ब्राह्मण हूं, मैंने चारों वेद पढ़े हैं।
इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूजर्स ने बाबा रामदेव के खिलाफ कई टिप्पणी की। कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया कोऑर्डिनेटर विनय कुमार दोकानिया ने उस वीडियो को पोस्ट कर बाबा रामदेव पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि रामदेव पहले ओबीसी का अपमान करते हैं और फिर चालाकी से ओवैसी पर अपने बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश करते हैं। इस वर्डप्ले में उनकी ओबीसी विरोधी टिप्पणी किसी से छुपी नहीं।
ये भी पढ़ेः