• होम
  • देश-प्रदेश
  • Baba Ramdev: बाबा रामदेव की सुप्रीम कोर्ट में पेशी आज, भ्रामक विज्ञापन मामले की होगी सुनवाई

Baba Ramdev: बाबा रामदेव की सुप्रीम कोर्ट में पेशी आज, भ्रामक विज्ञापन मामले की होगी सुनवाई

नई दिल्लीः योगगुरू बाबा रामदेव पंतजलि भ्रामक विज्ञापन मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में पेश हो सकते हैं। बता दें कि पिछली बार सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने पंतजलि के मैनेजिंग डायरेक्टर आचार्य बालकृष्ण और बाबा रामदेव को आदेश का पालन न करने के चलते फटकार लगया और दोनों को अगली सुनवाई के दौरान […]

Baba Ramdev: बाबा रामदेव की सुप्रीम कोर्ट में पेशी आज, भ्रामक विज्ञापन मामले की होगी सुनवाई
inkhbar News
  • April 2, 2024 8:41 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः योगगुरू बाबा रामदेव पंतजलि भ्रामक विज्ञापन मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में पेश हो सकते हैं। बता दें कि पिछली बार सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने पंतजलि के मैनेजिंग डायरेक्टर आचार्य बालकृष्ण और बाबा रामदेव को आदेश का पालन न करने के चलते फटकार लगया और दोनों को अगली सुनवाई के दौरान व्यक्तिगत रुप से कोर्ट में पेश होने को कहा था। हालांकि इससे पहले बाबा रामदेव ने भ्रामक विज्ञापन मामले में कोर्ट में माफीनामा दाखिल करते हुए कहा था कि उनका इरादा सिर्फ लोगों को स्वस्थ जीवन जीने के लिए सही उत्पाद का प्रयोग करने की जानकारी देने का था।

सुप्रीम कोर्ट ने दिया था आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने 27 फरवरी को मामले की सुनवाई करते हुए पतंजलि को आदेश दिया था कि उन सभी प्रकार केBaba Ramdev: बाबा रामदेव की सुप्रीम कोर्ट में पेशी आज, भ्रामक विज्ञापन मामले की होगी सुनवाई विज्ञापन को बंद किया जाए जो लोगों को भ्रामक जानकारी देती है। साथ ही मामले की सुनवाई कर रही बेंच ने केंद्र सरकार के रवैए पर सवाल उठाया था। कोर्ट ने कहा था कि सरकार का ऐसे मामलों पर मूकदर्शक बने रहना दुर्भाग्यपूर्ण है।

आईएमए ने दाखिल की थी याचिका

बता दें कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से पिछले साल नवंबर में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए कहा गया था कि पतंजलि अंग्रेजी दवाओं के बारें में भ्रामक जानकारी दे रही है। साथ ही आईएमएफ ने पतंजलि के कई विज्ञापनों का हवाला देते हुए कहा था कि इससे अंग्रेजी दवाओं और डॉक्टरों की छवि खराब हो रही है।