नई दिल्ली: अपने विवादित बोल के चलते सुर्खियों में रहने वाले योग-गुरु बाबा रामदेव ने शुक्रवार को महिलाओं के पहनावे पर एक टिप्पणी की थी. इस टिप्पणी के फ़ौरन बाद ही बाबा रामदेव की जमकर आलोचना होने लगी थी. जिसके बाद अब बाबा रामदेव ने अपने इस बयान के लिए माफ़ी माँग ली है. […]
नई दिल्ली: अपने विवादित बोल के चलते सुर्खियों में रहने वाले योग-गुरु बाबा रामदेव ने शुक्रवार को महिलाओं के पहनावे पर एक टिप्पणी की थी. इस टिप्पणी के फ़ौरन बाद ही बाबा रामदेव की जमकर आलोचना होने लगी थी. जिसके बाद अब बाबा रामदेव ने अपने इस बयान के लिए माफ़ी माँग ली है.
खबरों के मुताबिक, महाराष्ट्र के ठाणे में एक निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम को खिताब करने के दरमियान बाबा रामदेव ने औरतों के कपड़ों पर टिप्पणी की और कहा, “औरतें साड़ी में अच्छी लगती हैं… वे सूट-सलवार में अच्छी लगती हैं, और मेरा विचार है कि अगर वह कुछ न पहने तो… बिना कपड़ों के और भी अच्छी लगती हैं.”
महिलाओं के प्रति अपने इस बयान के लिए बाबा रामदेव ने सोमवार को खेद व्यक्त करते हुए माफ़ी माँगी। बाबा रामदेव का कहना है कि…. महिलाओं पर उनकी तरफ से की गई टिप्पणी को गलत तरीके से पेश किया गया है. बता दें, अपने इस बयान को लेकर वो विवादों से घिर गए थे और अगले कार्यक्रम के लिए बाबा रामदेव को धमकाया भी गया था.
बाबा रामदेव ने अपने पक्ष में दी दलील देते हुए कहा कि, ” मैंने राज्य पैनल के किसी नियम को नहीं तोड़ा है…मैंने हमेशा से हर क्षेत्र में महिलाओं को सम्मान दिलाने का प्रयास किया है. बता दें, बाबा रामदेव ने अपना यह तर्क महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग (MSCW) की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर के आगे पेश किया है.
बाबा रामदेव ने कहा कि, मैं बिल्कुल स्पष्ट रूप से कहता हूँ कि न ही मैंने किसी महिला का अपमान किया है और न ही मेरा ऐसा करने का कोई भी इरादा था. मैंने इस कार्यक्रम में तमाम मुद्दों पर एक से अधिक घंटे तक का भाषण दिया और महिलाओं के पक्ष में तमाम बातें कहीं, लेकिन फिर भी…. मेरे कुछ सेकंड की उस वीडियो क्लिप को गलत मंशा से सबके आगे पेश किया गया।”
“मेरे दिल में माँ और मातृ-शक्ति के लिए बहुत सम्मान है. वह कपड़ों वाली टिप्पणी सादा कपड़ों के लिए थी. अगर मेरी इस बात से किसी भी भावना को ठेस पहुँची है तो मुझे इस बात का खेद है… लोगों की किसी भी तरह की परेशानी के लिए मैं उनसे माफ़ी मांगता हूँ…” जानकारी के लिए बता दें, इस कार्यक्रम में उनके साथ बीजेपी के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस भी मौजूद थी.