जयपुर: राजस्थान में बीजेपी ने भारी मतों से जीत हासिल की है। राजस्थान में भाजपा ने 115 सीट अपने नाम किए। अब प्रदेश में सीएम पद को लेकर चर्चा है। कई ऐसे चेहरे सामने आ रहे हैं, जिनपर कयास लग रहे हैं कि शायद इस बार बीजेपी से सीएम का चेहरा यही होंगे। इन्हीं चेहरों में बीजेपी नेता बाबा बालकनाथ (Baba Balaknath) भी शामिल हैं। बालकनाथ की तुलना लोग यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कर रहे हैं। साथ ही उन्हें राजस्थान का योगी भी कहा जा रहा है।
गौरतलब है कि राजस्थान में बाबा बालकनाथ के अलावा दीया कुमारी, किरोड़ी लाल मीणा, गजेंद्र सिंह शेखावत और वसुंधरा राजे भी सीएम पद की रेस में शामिल हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी किसे सीएम बनाती है।
39 वर्षीय बाबा बालकनाथ (Baba Balaknath) ने 12वीं तक पढ़ाई की है। ये नाथ संप्रदाय की सबसे बड़ी पीठ रोहतक स्थित बोहर मठ के महंत हैं। जानें कि बोहर मठ का रोहतक में बहुत बड़ा प्रभाव माना जाता है क्योंकि इस मठ में कई विश्वविद्यालय, कॉलेज, अस्पताल, स्कूल इत्यादि हैं। बाबा बालकनाथ अविवाहित हैं और ओबीसी समुदाय से आते हैं। अपने चुनावी हलफनामे में इन्होंने बताया कि इनके पास 45 हजार रुपये नकद हैं। वहीं, बैंकों में कुल जमा राशि 13,79,558 रुपये है।
साल 1084 में राजस्थान के अलवर जिले के कोहराणा गांव में महंत बालकनाथ का जन्म हुआ था। उनके पिता सुभाष यादव एक किसान थे और उनकी मां उर्मीला देवी एक गृहिणी थीं। ये अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे। मात्र 6 वर्ष की आयु में ही बालकनाथ के परिवार ने उन्हें आध्यात्मिक अध्ययन के लिए महंत खेतानाथ के पास भेज दिया था। इसके कुछ समय बाद वह महंत चांदनाथ के साथ रहने लगे। साल 2016 में महंत चांदनाथ ने वर्ष बालकनाथ को अपना उत्तराधिकारी चुना। जानकारी हो कि बाबा बालकनाथ नाथ संप्रदाय के आठवें संत हैं। साथ ही ये योगी बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति भी हैं।
महंत बालकनाथ राजनीति में पहली बार तब खबरों में आए जब भाजपा ने उन्हें 2019 में लोकसभा चुनावी मैदान में उतारा। इन्होंने 2019 में राजस्थान के अलवर से लोकसभा चुनाव लड़ा और वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह को 3 लाख से अधिक वोटों मात दिया।
यह भी पढ़ें: Election: सीएम गहलोत शाम 5 बजे देंगे इस्तीफा, क्या राजस्थान के योगी होंगे अगले मुख्यमंत्री
बाबा बालकनाथ को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का करीबी माना जाता है। बता दे कि योगी आदित्यनाथ भी नाथ संप्रदाय से हैं। जानकारी के मुताबिक, योगी नाथ संप्रदाय के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। वहीं बालकनाथ इसके राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं।
बिहार में बहार है, नीतीश कुमार है' के बाद जेडीयू ने नारा दिया है, 'जब…
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि यह युवा इसलिए मारा गया क्योंकि वह दलित था…
उत्तराखंड के निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को कर दिया गया है। राज्य…
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…
जयपुर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो शादी के बाद युवकों…