Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • महिला और उसकी नाबालिग बच्ची से बलात्कार के आरोप में स्वयंभू बाबा आशु भाई महाराज गिरफ्तार

महिला और उसकी नाबालिग बच्ची से बलात्कार के आरोप में स्वयंभू बाबा आशु भाई महाराज गिरफ्तार

महिला और उसकी नाबालिग बेटी के साथ बलात्कार करने के आरोप में स्वयंभू बाबा आशु भाई महाराज उर्फ आसिफ खान को दिल्ली स्थित उसके आश्रम से गिरफ्तार किया गया. आशु पर लगे आरोपों में बराबर के हिस्सेदार उसके बेटे समर खान को उसके साथ बैठाकर घंटों पूछताछ की गई.

Advertisement
ashu bhai maharaj
  • September 14, 2018 1:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. स्वयंभू बाबा आशु भाई महाराज उर्फ आसिफ खान को राष्ट्रीय को एक महिला और उसकी नाबालिग बेटी के साथ बलात्कार के आरोप में दिल्ली स्थित उसके आश्रम से गिरफ्तार किया गया. गुरुवार को देर रात पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आशु को गिरफ्तार किया जिसके बाद आरके पुरम के क्राइम ब्रांच के ऑफिस में आशु और उसके बेटे समर खान के साथ घंटों तक साथ बैठाकर पूछताछ की गई.

आशु पर रेप और पोस्को एक्ट का चार्ज लगा है. बता दें कि गुरुवार को गाजियाबाद के पास से उसे हिरासत में लिया गया था और क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया था. जहां आशु का बेटा समर पहले से ही कस्टडी में था. समर आशु पर लगे आरोपों में बराबर का हिस्सेदार है.  क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने दोनों को साथ बैठाकर घंटों पूछताछ की.

एसीपी क्राइम राजीव रंजन ने बताया कि क्राइम ब्रांच ने समर खान को भी महिला के साथ बलात्कार के मामले में हिरासत में लिया है. शिकयत में पीड़ित महिला ने बताया कि 2008 और 2013 के बीच स्वयंभू बाबा आशु भाई महाराज, उसके दोस्तों और उसके बेटे ने उसके साथ दुष्कर्म किया. 

कई घंटों तक चली पूछताछ के बाद गुरुवार को रात 11 बजे आशु भाई महाराज को रेप और पॉस्को के अरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के अनुसार क्राइम ब्रांच के पास आशु भाई महाराज के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं. बता दें कि धर्म के नाम पर बाबागिरी के गोरखधंधे की आड़ में बलात्कार का ये पहला मामला नहीं है. ऐसे मामलों में पहले भी कई बाबा और धर्म गुरुओं को गिरफ्तार किया गया है.

अहमदाबाद में पूरे परिवार ने की खुदकुशी, सुसाइड लेटर में काला जादू को बताया जिम्मेदार

आशु भाई गुरुजी महाराज निकला आसिफ खान, मां-बेटी से आश्रम में रेप का आरोप

Tags

Advertisement