बेंगलुरु. कर्नाटक में एक बार फिर बीजेपी नेता येदियुरप्पा मुख्यमंत्री बन गए हैं. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने शुक्रवार शाम सीएम पद की शपथ ली. राज्यपाल वजुभाई वाला ने उन्हें राजभवन में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. बीएस येदियुरप्पा कर्नाटक के चौथी बार मुख्यमंत्री बने हैं. अब बीजेपी को विधानसभा सदन में बुधवार 31 जुलाई को बहुमत साबित करना होगा. राजभवन में आयोजित शपथ-ग्रहण समारोह में कर्नाटक बीजेपी के प्रमुख नेताओं के साथ ही कांग्रेस से निलंबित विधायक रोशन बेग भी मौजूद रहे. वहीं अभी तक येदियुरप्पा सरकार के मंत्री परिषद के बारे में खुलासा नहीं हुआ है. बुधवार को विधानसभा में बहुमत साबित करने के बाद ही मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी. इससे पहले बीएस येदियुरप्पा ने शुक्रवार सुबह राज्यपाल वजुभाई वाला से मुलाकात कर आज ही मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने की गुजारिश की थी.
आपको बता दें कि मंगलवार को विधानसभा में लाए गए विश्वास मत प्रस्ताव के बाद कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस सरकार गिर गई थी. सरकार के विपक्ष में 105 तो पक्ष में 99 वोट ही पड़े. इसके बाद एचडी कुमारस्वामी ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व में बीजेपी ने सरकार बनाने का दावा किया.
कर्नाटक बीजेपी के आला नेताओं ने गुरुवार को नई दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष से मुलाकात कर राज्य में सरकार गठन पर चर्चा की. कर्नाटक में पिछले कुछ दिनों से चल रहे सियासी संकट के दौरान बीजेपी की ओर से सीएम पद के लिए येदियुरप्पा का ही नाम सामने आ रहा था. जब कुमारस्वामी सरकार गिरी तो बीजेपी ने येदियुरप्पा के नेतृत्व में सरकार का गठन करने का दावा कर दिया.
बीएस येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बधाई दी. उन्होंने कहा कि बीजेपी राज्य में स्थिर सरकार का गठन करेगी और किसानों के हित में काम करेगी.
Piyush Goyal On Rail Fares: रेल मंत्री पीयूष गोयल बोले- रेल किराया बढ़ाने की सरकार की कोई योजना नहीं
बरेली जिले में एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. पुलिस के मुताबिक, हादसा…
तेजस्वी यादव ने कहा कि इस डबल इंजन की सरकार में एक इंजन भ्रष्टाचार में…
बॉबी के पिता, अभिनेता धर्मेंद्र ने भी अपने समय का एक वीडियो शेयर किया है,…
हिंदू धर्म और आयुर्वेद में ब्रह्म मुहूर्त को दिन का सबसे पवित्र समय माना गया…
रविवार को भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच पुलिस और अधिकारियों की टीम दोबारा…
रुद्राक्ष, जिसका अर्थ है "रुद्र की आँख", भारतीय संस्कृति और धार्मिक परंपराओं में अत्यधिक महत्व…