B.Ed: शिक्षक बनने के लिए करनी पड़ेगी ये तैयारी, अब बंद हो जाएगा बीएड!

नई दिल्ली: भारत में कई ऐसे लोग हैं जो शिक्षक बनने का सपना देखते हैं. जो बच्चे भविष्य में शिक्षक बनना चाहते हैं उन्हें अभी तक यह जानकारी थी कि इस पोस्ट के लिए बीएड करना जरुरी है. अगर आप भी शिक्षक बनने के सपना देख रहे हैं तो क्या आपको इस पोस्ट से जुड़ी एक महत्वपूर्ण बात पता है? दरअसल भारत में अगले साल से बीएड कोर्स बंद किए जा रहे हैं और इसकी जगह नए कोर्स अब करने होंगे. तब जाकर आप टीचर बनने का सपना पूरा कर सकते हैं।

वहीं राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है. चार साल के बीए-बीएड और बीएससी बीएड को अगले साल से बंद किया जा रहा है. अब उसकी जगह एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी. इसके साथ ही सिलेबस भी चेंज कर दिया जाएगा. इतना ही नहीं अब ना सिर्फ बीए और बीएससी किए स्टूडेंट बल्कि बीकॉम के छात्र भी इस कोर्स की तैयारी कर पाएंगे. सरकार की कोशिश है कि नई शिक्षा नीति के तहत नए शिक्षक तैयार किए जाएंगे।

अगले साल से नहीं होगा एडमिशन

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने इस बात को लेकर आम सूचना जारी की है. इसमें बताया गया है कि बीए-बीएड और बीएससी-बीएड चल रहे हैं वो अंतिम हैं. इन कोर्स में अगले साल से नए एडमिशन नहीं लिए जाएंगे. अगले साल से आईटीईपी लागू किया जाएगा और इसके लिए सारे शिक्षण संस्थानों को नए कोर्स के लिए एनसीटीई की वेबसाइट पर आवेदन देना होगा. आवेदन करने की अंतिम तारीख 5 मार्च तय की गई है।

Tags

ajabgajabb ed closeb ed course for teachersb ed to closeBa bsc b edchanges in education systemEducation Newskaam ki baatlatest newsno more b ed for teacher
विज्ञापन