नई दिल्ली: भारत में कई ऐसे लोग हैं जो शिक्षक बनने का सपना देखते हैं. जो बच्चे भविष्य में शिक्षक बनना चाहते हैं उन्हें अभी तक यह जानकारी थी कि इस पोस्ट के लिए बीएड करना जरुरी है. अगर आप भी शिक्षक बनने के सपना देख रहे हैं तो क्या आपको इस पोस्ट से जुड़ी एक महत्वपूर्ण बात पता है? दरअसल भारत में अगले साल से बीएड कोर्स बंद किए जा रहे हैं और इसकी जगह नए कोर्स अब करने होंगे. तब जाकर आप टीचर बनने का सपना पूरा कर सकते हैं।
वहीं राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है. चार साल के बीए-बीएड और बीएससी बीएड को अगले साल से बंद किया जा रहा है. अब उसकी जगह एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी. इसके साथ ही सिलेबस भी चेंज कर दिया जाएगा. इतना ही नहीं अब ना सिर्फ बीए और बीएससी किए स्टूडेंट बल्कि बीकॉम के छात्र भी इस कोर्स की तैयारी कर पाएंगे. सरकार की कोशिश है कि नई शिक्षा नीति के तहत नए शिक्षक तैयार किए जाएंगे।
राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने इस बात को लेकर आम सूचना जारी की है. इसमें बताया गया है कि बीए-बीएड और बीएससी-बीएड चल रहे हैं वो अंतिम हैं. इन कोर्स में अगले साल से नए एडमिशन नहीं लिए जाएंगे. अगले साल से आईटीईपी लागू किया जाएगा और इसके लिए सारे शिक्षण संस्थानों को नए कोर्स के लिए एनसीटीई की वेबसाइट पर आवेदन देना होगा. आवेदन करने की अंतिम तारीख 5 मार्च तय की गई है।
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…
फखरुद्दीन नाम का ये मुस्लिम शख्स हिंदू धर्म अपनाने के बाद अब फतेह सिंह बहादुर…
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…