Azamgarh स्टेशन को बम से उड़ाने की मिली धमकी, बना दहशत का माहौल, हर तरफ पुलिस तैनात

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस के डायल 112 पर आजमगढ़ रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी भरे कॉल आने से हर तरफ हड़कंप मच गया है। इसी कारण रेलवे परिसर में सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी गई है। इतना ही नहीं रेलवे परिसर में दिखने वाले संदिग्ध शख्स और वस्तु की ध्यानपूर्वक जांच की जा रही […]

Advertisement
Azamgarh स्टेशन को बम से उड़ाने की मिली धमकी, बना दहशत का माहौल, हर तरफ पुलिस तैनात

Noreen Ahmed

  • June 2, 2023 3:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस के डायल 112 पर आजमगढ़ रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी भरे कॉल आने से हर तरफ हड़कंप मच गया है। इसी कारण रेलवे परिसर में सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी गई है। इतना ही नहीं रेलवे परिसर में दिखने वाले संदिग्ध शख्स और वस्तु की ध्यानपूर्वक जांच की जा रही है। वहीं आरपीएफ, जीआरपी और सिधारी थाने की पुलिस संदिग्ध लोगों की अच्छे से जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस ने हर तरफ अपनी पैनी नजर बनाई हुई है।

स्टेशन को बम से उड़ाने की दी धमकी

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस के डायल 112 पर किसी शख्स ने कॉल कर आजमगढ़ स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी है। पुलिस ने इसकी जानकारी आमगजढ़ पुलिस को दी जिसके बाद से ही सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता शुरू करने के साथ ही जांच और निगरानी और अधिक बढ़ा दी है। इसके अलावा स्टेशन परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के साथ ही निगरानी भी कड़ी कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक स्टेशन पर आने वाले सभी लोगों के बैग को मेटल डिटेक्टर से चेक किया गया है। इसके बाद से ही एक-एक कर लोगों को प्रवेश करने दिया जा रहा था। बता दें कि इस धमकी के बाद हर तरफ पुलिस तैनात रही।

चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस

किसी शख्स ने डायल 112 पर कॉल कर आजमगढ़ स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी है। इस मामले में आरपीएफ, जीआरपी और सिधारी थाने की पुलिस स्टेशन संयुक्त रूप से जांच में जुटी है। इस धमकी के बाद सतर्कता पूरी तरह से बढ़ा दी गई है। इस्सके मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। बता दें कि हर किसी शख्स पर पैनी नजर रखी जा रही है।

राजस्थान: CM गहलोत का चुनाव से पहले बड़ा ऐलान, 100 यूनिट बिजली फ्री देगी सरकार

कांग्रेस हाईकमान की राजस्थान में सुलह की कोशिश नाकाम! पायलट बोले- मांगों से कोई समझौता नहीं

Advertisement