नई दिल्ली: पूर्व मंत्री आजम खां से हाईकोर्ट ने डीएम को 50 हजार रुपये वसूलने का आदेश दिया है। इस दौरान मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने जानकारी दी कि आजम खां ने 2022 में हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी, इस याचिका में उन्होंने जौहर यूनिवर्सिटी परिसर में पुलिस(Azam Khan) के प्रवेश और यूनिवर्सिटी कर्मचारियों की गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की गई थी।
दरअसल उन्होंमे कहा था कि यूनिवर्सिटी(Azam Khan) में पुलिस के प्रवेश से शैक्षिक माहौल खराब होता है और उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के साथ ही डीएम और रामपुर के एसपी को भी पार्टी बनाया था। वहीं कोर्ट ने इस याचिका को अनावश्यक बताते हुए खारिज कर दिया था। इसके साथ ही कोर्ट ने 50 हजार रुपये का जुर्माना भी डाला था। लेकिन आजम खां ने इस जुर्माना का भुगतान नहीं किया था।
इस दौरान हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार ने अब इस रकम को उनसे वसूलने के लिए डीएम को निर्देश जारी किए हैं। आपको जानकारी दे दें कि आजम खां इस समय सीतापुर की जेल में बंद हैं। क्योंकि उनके बेटे अब्दुल्ला आजम के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के मामले उन्हें सात साल की सजा सुनाई गई थी। वहीं इस मामले में आजम खां के साथ-साथ उनकी पत्नी पूर्व सांसद डॉ. तंजीम फातिमा और बेटे अब्दुल्ला को भी सजा हुई। इस समय तजीन फात्मा रामपुर की जेल में और अब्दुल्ला आजम हरदोई की जेल में बंद हैं। इस दौरान मंडलायुक्त ने बोला कि हाईकोर्ट ने आदेश दिए हैं, इसलिए वसूली भी जरूर कराई जाएगी।
ALSO READ:
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…