नई दिल्ली। देश इस वक्त आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। देशभर में लोग हर घर तिरंगा अभियान में शामिल हो रहे है। इसी बीच शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने अपने सोशल मीडिया खातों की प्रोफाइल पिक्चर को बदल दिया है। आरएसएस और संघ प्रमुख ने अपने डीपी पर भगवाध्वज को हटाकर तिरंगा लगा लिया है।
बता दें कि इससे पहले कांग्रेस पार्टी ने तिरंगा डीपी न लगाने को लेकर संघ की जमकर आलोचना की थी। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने आरएसएस और संघ प्रमुख मोहन भागवत की प्रोफाइल फोटो के स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा था कि संघ वालों, अब तो तिरंगा अपना लो।
राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के प्रचार विभाग के सह प्रभारी नरेंद्र ठाकुर ने शुक्रवार को कहा कि संघ अपने सभी कार्यालयों में तिरंगा फहराकर स्वतंत्रता दिवस मनाता आ रहा है। ठाकुर ने कहा कि आरएसएस के कार्यकर्ता हर घर तिरंगा मुहिम में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं।
बता दें कि इससे पहले आरएसएस के प्रचार विभाग के प्रमुख सुनील आंबेकर ने कहा था कि इस तरह की चीज का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए। संघ पहले ही हर घर तिरंगा और आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों को अपना समर्थन दे चुका है।
गौरतलब है कि आज से पूरे देश में हर घर तिरंगा मुहिम शुरू हो गई है। केंद्र सरकार इस कार्यक्रम के जरिए लोगों से अपने घरों में राष्ट्रध्वज फहराने और प्रदर्शित करने की अपील की है। पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रोफाइल पिक्चर में तिरंगा लगाया है।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…