Inkhabar logo
Google News
Ayushman Card: 70 साल से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य कवर लॉन्च करेंगे पीएम मोदी

Ayushman Card: 70 साल से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य कवर लॉन्च करेंगे पीएम मोदी

नई दिल्ली: देश में आयुष्मान भारत योजना का विस्तार होने वाला है. इसमें 70 साल से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों को नया आयुष्मान कार्ड बांटा जाएगा. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी 29 अक्टूबर को आयुष्मान भारत योजना (AB-PMJAY) की शुरूआत करेंगे. इस दौरान U-WIN पोर्टल भी लॉन्च होगा. इसके अलावा 29 अक्टूबर को कुछ अन्य योजनाएं भी शुरू की जाएंगी.

6 करोड़ लोगों को मिलेगा लाभ

आयुष्मान भारत योजना से देश में 70 साल से ऊपर के सभी वरिष्ठ नागरिकों को 5 लाख रुपये प्रति वर्ष तक फ्री हेल्थ इंश्योरेंस कवरेज मिलेगा. इस योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को एक नई कार्ड जारी कया जाएगा और इसका उपयोग सभी वर्गों के 70 साल से ऊपर के सीनियर सिटिजन कर सकेंगे. इस कार्ड के जरिए AB PMJAY से जुड़े सभी अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा. इस योजना से देश के करीब 6 करोड़ नागरिक लाभान्वित होंगे.

Co-WIN के अधार पर लॉन्च होगा U-WIN पोर्टल

आयुष्मान भारत योजना के विस्तार के साथ मंगलवार से COVID-19 वैक्सीन प्रबंधन प्रणाली Co-WIN की तरह U-WIN पोर्टल का भी लॉन्च हो रहा है. पोर्टल शुरू होने के बाद नियमित टीकाकरण के लिए इलेक्ट्रॉनिक रजिस्टर बनाया जाएगा. यह पोर्टल फिलहाल पायलट बेसिस पर चल रहा है. इस पोर्टल को गर्भवती महिलाओं और जन्म से 17 साल तक के बच्चों के वैक्सीनेशन का परमानेंट डिजिटल रिकॉर्ड रखने के लिए बनाया गया है.

इस धनतेरस इन राशियों पर होगी भगवान कुबेर की कृपादृष्टि, धन-सम्पदा में होगी बरकत, हर कार्य में मिलेगी सफलता

Tags

Ayushman BharatAyushman Bharat Schemehealth cover launchnarendra modi
विज्ञापन