नई दिल्ली: देश में आयुष्मान भारत योजना का विस्तार होने वाला है. इसमें 70 साल से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों को नया आयुष्मान कार्ड बांटा जाएगा. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी 29 अक्टूबर को आयुष्मान भारत योजना (AB-PMJAY) की शुरूआत करेंगे. इस दौरान U-WIN पोर्टल भी लॉन्च होगा. इसके अलावा 29 अक्टूबर को कुछ अन्य योजनाएं भी शुरू की जाएंगी.
आयुष्मान भारत योजना से देश में 70 साल से ऊपर के सभी वरिष्ठ नागरिकों को 5 लाख रुपये प्रति वर्ष तक फ्री हेल्थ इंश्योरेंस कवरेज मिलेगा. इस योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को एक नई कार्ड जारी कया जाएगा और इसका उपयोग सभी वर्गों के 70 साल से ऊपर के सीनियर सिटिजन कर सकेंगे. इस कार्ड के जरिए AB PMJAY से जुड़े सभी अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा. इस योजना से देश के करीब 6 करोड़ नागरिक लाभान्वित होंगे.
आयुष्मान भारत योजना के विस्तार के साथ मंगलवार से COVID-19 वैक्सीन प्रबंधन प्रणाली Co-WIN की तरह U-WIN पोर्टल का भी लॉन्च हो रहा है. पोर्टल शुरू होने के बाद नियमित टीकाकरण के लिए इलेक्ट्रॉनिक रजिस्टर बनाया जाएगा. यह पोर्टल फिलहाल पायलट बेसिस पर चल रहा है. इस पोर्टल को गर्भवती महिलाओं और जन्म से 17 साल तक के बच्चों के वैक्सीनेशन का परमानेंट डिजिटल रिकॉर्ड रखने के लिए बनाया गया है.
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…