Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Ayushman Card: जानें क्या आप भी उठा सकते हैं आयुष्मान कार्ड का फायदा, देखें डिटेल

Ayushman Card: जानें क्या आप भी उठा सकते हैं आयुष्मान कार्ड का फायदा, देखें डिटेल

नई दिल्लीः यदि आप भी किसी सरकारी योजना से जुड़े हैं, तो जाहिर तौर पर आपको उस योजना के तहत किसी प्रकार की वित्तीय सहायता, अनुदान या ऐसा ही कुछ मिलता है. दरअसल, देश में कई ऐसी योजनाएं हैं जो गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करती हैं। उदाहरण के लिए, आयुष्मान भारत योजना के तहत […]

Advertisement
Ayushman Card
  • April 7, 2024 2:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्लीः यदि आप भी किसी सरकारी योजना से जुड़े हैं, तो जाहिर तौर पर आपको उस योजना के तहत किसी प्रकार की वित्तीय सहायता, अनुदान या ऐसा ही कुछ मिलता है. दरअसल, देश में कई ऐसी योजनाएं हैं जो गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करती हैं। उदाहरण के लिए, आयुष्मान भारत योजना के तहत लोगों को मुफ्त इलाज मिलता है। हालांकि, अब इस योजना का नाम बदलकर प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य-मुख्यमंत्री योजना कर दिया गया है। अगर आप इस योजना से जुड़ना चाहते हैं तो आप यहां चेक कर सकते हैं कि आप योग्य हैं या नहीं।

क्या आप पात्र हैं?

आयुष्मान योजना के तहत जो लोग पात्र हैं, उनकी एक लिस्ट है जिसे पात्रता लिस्ट कहते हैं। इस लिस्ट के अनुसार जो लोग पात्र हैं, उनमें शामिल हैं.

जिसके परिवार में कोई दिव्यांग है आदि ये लोग पात्र होते हैं.

जो लोग अनुसूचित जाति या जनजाति से आते हैं.

जो असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं.

जो लोग दिहाड़ी मजदूरी करते हैं.

जो लोग ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं.

जो लोग निराश्रित या फिर आदिवासी हैं आदि।

ऐसे में अगर आप इस लिस्ट में हैं, तो आप इस आयुष्मान योजना से जुड़कर आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। इसके बाद आप अपना पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज सूचीबद्ध अस्पताल में करवा सकते हैं।

इस तरह करें आवेदन

आप अगर पात्रता लिस्ट के अनुसार, पात्र हैं, तो आप आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए आपको अपने नजदीकी सीएससी सेंटर जाना है. यहां पर आपको अपने दस्तावेज देने हैं, जिन्हें वेरिफाई किया जाता है और साथ में आपकी पात्रता भी चेक होती है. आखिर में जांच सही पाई जाने के बाद आपका आवेदन कर दिया जाता है।

यह भी पढ़ें –

MP High Court: लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाली महिला को दिया जा सकता है गुजारा भत्ता

 

 

 

 

 

 

Advertisement