Ayushman Card: अगर आप बनवाने वाले है आयुष्मान कार्ड तो करें ये काम वरना रद्द हो सकता है आवेदन

नई दिल्ली: शायद आप केंद्र सरकार के कई कल्याणकारी कार्यक्रमों के बारे में बहुत कम जानते हैं? ऐसा इसलिए क्योंकि सरकार एक नहीं बल्कि कई योजनाए चला रही है. लगभग हर वर्ग के लिए अलग-अलग तरह के कार्यक्रम हैं. ऐसी ही एक योजना है आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना जिसके तहत लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की जाती है. ऐसे में अगर आप भी इस प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं तो कृपया पहले ही अपनी योग्यता जांच लें. ऐसा न करने पर आपका आवेदन रद्द किया जा सकता है, तो आइए जानते हैं कि आप इसे कैसे चेक कर सकते हैं.

जानें क्या लाभ मिलता है आवेदकों को

अगर आप इस आयुष्मान भारत कार्यक्रम से जुड़ते हैं तो आपको मुफ्त इलाज का फायदा मिलता है, और लाभार्थी को अपना आयुष्मान कार्ड लेकर सूचीबद्ध अस्पताल में जाना होता है. जहां पर उसका 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकते हैं.

 ऐसे करें आवेदन

1. आवेदन के लिए आवेदनकर्ता को सबसे पहले अपने नजदीकी सीएससी सेंटर जाना है.
2. फिर आपकी योग्यता चेक होती है और फिर आपके दस्तावेज भी वेरिफाई किए जाते हैं.
3. ये दोनों चीजें ठीक पाई जाने के बाद आवेदन कर दिया जाता है.
4. जो लोग ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं.
5. जो लोग निराश्रित और आदिवासी हैं.
6. जिसके परिवार में कोई दिव्यांग है या फिर ये लोग पात्र होते हैं.
7. जो लोग अनुसूचित जाति या फिर जनजाति से आते हैं.
8. जो असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं.

Pushpa 2 : अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ टीज़र पर आया बड़ा अपडेट, जानें फिल्म कब देगी दस्तक

Tags

"Ayushman card applyayushman bharat health cardayushman bharat health card apply onlineayushman bharat health card detailsayushman bharat health card eligibilityayushman card apply onlineayushman card apply online registrationindia news inkhabarUtility
विज्ञापन