अयोध्या. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में लोकसभा चुनाव 2019 से पहले माहौल गरमाता नजर आ रहा है. 24 नवंबर को शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे समेत हजारों शिव सैनिकों ने उत्सव कार्यक्रम के लिए अयोध्या कूच किया है. इसी बीच खबर आ रही है कि 25 नवंबर में हो रही आएसएस वीएचपी की धर्मसभा से पहले ही अयोध्या आए शिवसैनिक वापस महाराष्ट्र लौट जाएंगे. इसके लिए शिवसेना रेलवे को पत्र लिखकर उनकी यात्रा का समय रविवार की जगह शनिवार रात 11 बजे करने के लिए कहा है.
गौरतलब है कि सभी शिवसैनिक दो स्पेशल ट्रेन के जरिए नासिक और मुंबई से अयोध्या पहुंचे हैं. शिवसेना ने रेलवे से कहा कि शेड्यूल में अचानक बदलाव आने के कारण उन्हें यात्रा का समय बदलना पड़ा रहा है. बता दें शनिवार दोपहर ही उद्धव ठाकरे अयोध्या पहुंचे हैं. यहां वे सरयू नदी पर आरती और रामलला का दर्शन भी करेंगे. साथ ही पहले एक जनसभा का आयोजन भी किया जा रहा था प्रशासन ने विवादित स्थल के पास इसकी परमिशन नहीं दी जिसके बाद यह आयोजन रद्द कर दिया गया.
दूसरी ओर विश्व हिंदू परिषद अयोध्या में एक धर्म संसद का आह्वान किया है. 25 नवंबर को धार्मिक संगठनों के लाखों कार्यकर्ताओं के बीच यह संसद लगेगी. सभा के लिए देश भर से भारी तादद में विश्व हिंदू परिषद और दूसरे संगठनों के कार्यकर्ता अयोध्या पहुंच रहे है. वीएचपी का इस मामले में कहना है कि 1992 बाबरी विधवंस के बाद यह अयोध्या में होने जा रहा आम लोग और संतों का यह सबसे बड़ा आयोजन है.इसमें सभी लोग मिलकर विशाल भव्य राम मंदिर के निर्माण परविचार विर्मर्श करेंगे.
पदी के जन्म की एक कथा है। जिसके अनुसार, राजा द्रुपद ने द्रोणाचार्य का अपमान…
यह MMS सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद डिजिटल प्राइवेसी और ऑनलाइन…
वर्कआउट के बाद सही पोषण लेना आपकी फिटनेस यात्रा में अहम भूमिका निभाता है। वर्कआउट…
नए घर में प्रवेश करना किसी भी व्यक्ति के जीवन में एक खास और महत्वपूर्ण…
सैफ अली खान की सास 1970 के दशक की दिग्गज शख्सियत थीं, जिनका गांधी परिवार…
संभल में सर्वे शुरू होने से पहले ही एक विशेष समुदाय के लोगों और वहां…