अयोध्या. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के मामले को लेकर सियासत गरमाना शुरू हो गई है. 25 नवंबर को आरएसएस-वीएचपी धर्म संसद नामक धर्म सभा का आयोजन कर रहा है. वहीं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी हजारों की तादाद में शिवसैनिकों के साथ महाराष्ट्र से अयोध्या पहुंचे हैं. राम मंदिर निर्माण को लेकर चल रही कवायद में देशभर से राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आना शुरू हो गई हैं. पंतजलि के सह संस्थापक बाबा रामदेव ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि लोगों का धैर्य जवाब दे चुका है.
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर योग गुरु रामदेव ने कहा कि लोगों का धैर्य जवाब दे चुका है. राम मंदिर के लिए कानून लाओ या फिर लोग इसे खुद बनाना शुरू कर देंगे. अगर लोग ऐसा करते हैं, तो सांप्रदायिक सद्भावना खराब हो सकती है. मेरा मानना है कि देश में राम का कोई विरोध नहीं है, सभी हिंदू, मुस्लिम और ईसाई उनके वंशज हैं.
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि हमने 17 मिनट में बाबरी तोड़ दी तो कानून बनाने में कितना समय लगता है. राष्ट्रपति भवन से लेकर यूपी तक बीजेपी की सरकार है. राज्यसभा में ऐसे बहुत से सांसद हैं जो राम मंदिर के साथ खड़े रहेंगे. जो विरोध करेगा देश में उसका घूमना मुश्किल होगा.
बता दें कि कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अयोध्या में रैली करने का निर्णय किया था. जिसके लिए यूपी की योगी सरकार ने शिवसेना को इजाजत नहीं दी. यूपी सरकार ने इलाके में धारा 144 लागू कर दी है.
राम मंदिर निर्माण को लेकर चल रही कवायद के बीच उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मायावती ने कहा है कि अपनी नाकामियों से ध्यान हटाने के लिए उन्होंने (बीजेपी) राम मंदिर का मुद्दा उठाया है. अगर भाजपा की मंशा सही होती तो 5 साल तक यूं इंतजार न करना पड़ता. अब यह उनके राजनीतिक दांवपेंच के अलावा कुछ नहीं है. शिवसेना और विश्व हिंदू परिषद जो कर रहे हैं वह भाजपा के इसी षड़यंत्र का हिस्सा है.
इसके साथ ही गृह मंत्री शाह ने नक्सलियों को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा…
पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ अत्याचार होना कोई नई बात नहीं है, हर साल न…
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर गंगासागर मेले की अनदेखी का आरोप लगाया है.…
SBI की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, आरडी एक डिपॉजिट अकाउंट है, जिसमें…
दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी घमासान तेज हो गया है. राजनीतिक बयानबाजी भी…
ITV नेटवर्क की ओर से आयोजित शौर्य सम्मान कार्यक्रम में 1965 और 1971 के भारत-पाक…