Ayodhya VHP RSS Ram Mandir Dharm Sansad: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर योग गुरु रामदेव ने कहा कि लोगों का धैर्य जवाब दे चुका है. राम मंदिर के लिए कानून लाओ या फिर लोग इसे खुद बनाना शुरू कर देंगे. वहीं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी हजारों की तादाद में शिवसैनिकों के साथ महाराष्ट्र से अयोध्या पहुंचे हैं. राम मंदिर निर्माण को लेकर चल रही कवायद में देशभर से राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आना शुरू हो गई हैं.
अयोध्या. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के मामले को लेकर सियासत गरमाना शुरू हो गई है. 25 नवंबर को आरएसएस-वीएचपी धर्म संसद नामक धर्म सभा का आयोजन कर रहा है. वहीं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी हजारों की तादाद में शिवसैनिकों के साथ महाराष्ट्र से अयोध्या पहुंचे हैं. राम मंदिर निर्माण को लेकर चल रही कवायद में देशभर से राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आना शुरू हो गई हैं. पंतजलि के सह संस्थापक बाबा रामदेव ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि लोगों का धैर्य जवाब दे चुका है.
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर योग गुरु रामदेव ने कहा कि लोगों का धैर्य जवाब दे चुका है. राम मंदिर के लिए कानून लाओ या फिर लोग इसे खुद बनाना शुरू कर देंगे. अगर लोग ऐसा करते हैं, तो सांप्रदायिक सद्भावना खराब हो सकती है. मेरा मानना है कि देश में राम का कोई विरोध नहीं है, सभी हिंदू, मुस्लिम और ईसाई उनके वंशज हैं.
Ppl have lost patience. Bring a law for #RamMandir or else people will start building it on their own. If people do that, communal harmony could be disturbed. I believe there is no opposition to Ram in country, all Hindus, Muslims & Christians are his descendants: Yog Guru Ramdev pic.twitter.com/fBSgDvyAKU
— ANI (@ANI) November 24, 2018
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि हमने 17 मिनट में बाबरी तोड़ दी तो कानून बनाने में कितना समय लगता है. राष्ट्रपति भवन से लेकर यूपी तक बीजेपी की सरकार है. राज्यसभा में ऐसे बहुत से सांसद हैं जो राम मंदिर के साथ खड़े रहेंगे. जो विरोध करेगा देश में उसका घूमना मुश्किल होगा.
Humne 17 minute mein Babri tod di, to kanoon banane mein kitna time lagta hai?Rashtrapati Bhawan se lekar UP tak BJP ki sarkar hai. Rajya Sabha mein aise bahot sansad hai jo Ram mandir ke saath khade rahenge,jo virodh karega uska desh mai ghumna mushkil hoga:Sanjay Raut,Shiv Sena pic.twitter.com/62zlo0eZJ5
— ANI (@ANI) November 23, 2018
बता दें कि कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अयोध्या में रैली करने का निर्णय किया था. जिसके लिए यूपी की योगी सरकार ने शिवसेना को इजाजत नहीं दी. यूपी सरकार ने इलाके में धारा 144 लागू कर दी है.
राम मंदिर निर्माण को लेकर चल रही कवायद के बीच उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मायावती ने कहा है कि अपनी नाकामियों से ध्यान हटाने के लिए उन्होंने (बीजेपी) राम मंदिर का मुद्दा उठाया है. अगर भाजपा की मंशा सही होती तो 5 साल तक यूं इंतजार न करना पड़ता. अब यह उनके राजनीतिक दांवपेंच के अलावा कुछ नहीं है. शिवसेना और विश्व हिंदू परिषद जो कर रहे हैं वह भाजपा के इसी षड़यंत्र का हिस्सा है.
To divert attention from their failures, they raised #RamMandir issue. Had their intentions been good they needn't have waited for 5 yrs. It's their political tactics¬hing else. Whatever their associates like Shiv Sena&VHP are doing is part of their conspiracy.: Mayawati (2/2) pic.twitter.com/mX1KnZdHNp
— ANI (@ANI) November 24, 2018