Ayodhya: महज 1 मिनट 24 सेकेंड में होगी रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा, काशी के पंडितों ने तय किया मुहूर्त

अयोध्या/लखनऊ: अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा महज 1 मिनट 24 सेकेंड के अंदर होगी. काशी के पंडितों ने प्राण-प्रतिष्ठा का यह मुहूर्त तय किया है. काशी के पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ और पं.विश्वेश्वर शास्त्री ने बताया कि 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकेंड से मुहूर्त शुरू होगा, जो 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकेंड तक चलेगा. यानी कि कुल 1 मिनट 24 सेकेंड तक ही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त होगा.

30 दिसंबर को अयोध्या आएंगे पीएम मोदी

मालूम हो कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इससे पहले 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या आ रहे हैं. पीएम मोदी करीब 2 घंटे तक अयोध्या में रहेंगे. यहां वह मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम एयरपोर्ट और अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही 3 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे.

एयरपोर्ट पर एयरक्रॉफ्ट का लैंडिंग ट्रायल

इस बीच आज (शुक्रवार) को अयोध्या के भगवान श्रीराम एयरपोर्ट पर एयरक्राफ्ट की लैंडिंग का ट्रायल हुआ है. यहां एयरफोर्स के एयरक्राफ्ट की लैंडिंग कराई गई है. अयोध्या में पीएम मोदी के इस दौरे के साथ ही प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन की तैयारियों को अंतिम रूप भी प्रदान किया जाने लगा है.

30 दिसंबर को यहां पहुंचेगी पहली फ्लाइट

बता दें कि 30 दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से अयोध्या के लिए पहली फ्लाइट पहुंचेगी. यह फ्लाइट दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सुबह करीब 10 बजे उड़ान भरेगी और 11 बजकर 20 मिनट पर अयोध्या पहुंचेगी. एयरपोर्ट अऑरिटी ने पहली फ्लाइट की लैंडिंग को लेकर तैयारियां कर ली हैं. इस फ्लाइट के बाद पीएम नरेंद्र मोदी दोपहर करीब 12 बजे अयोध्या पहुंचे. प्रधानमंत्री का भी विमान इसी एयरपोर्ट पर लैंड होगा.

एयरपोर्ट के सामने पीएम का संबोधन

श्रीराम एयरपोर्ट के ठीक सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन की भी तैयारी की गई है. बताया जा रहा है कि इस सभा में करीब 2 लाख लोग पीएम मोदी को सुनने के लिए मौजूद रहेंगे. प्रधानमंत्री संबोधन के बाद अयोध्या रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे और उसका उद्घाटन करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री हनुमानगढ़ी और रामलला के भी दर्शन करेंगे.

Tags

ayodhya newsAyodhya Ram Mandir Pran PratishthaAyodhya Ram Temple Ramlalahindi newsinkhabarKashi Pandits Ramlala Pran-Pratishtha MuhurtaRam Mandir Floor
विज्ञापन