नई दिल्लीः अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीरामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा समारोह तथा उसके बाद श्रद्धालुओं को दर्शन कराए जाने के प्रबंध को लेकर उप्र पुलिस को खूब तारीफें मिल रहीं हैं । उद्योगपति लक्ष्मी एन.मित्तल ने अपने एक्स अकाउंट के माध्यम से प्राण प्रतिष्ठा समारोह के प्रबंधन की सरहाना करते हुए मुख्यमंत्री […]
नई दिल्लीः अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीरामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा समारोह तथा उसके बाद श्रद्धालुओं को दर्शन कराए जाने के प्रबंध को लेकर उप्र पुलिस को खूब तारीफें मिल रहीं हैं । उद्योगपति लक्ष्मी एन.मित्तल ने अपने एक्स अकाउंट के माध्यम से प्राण प्रतिष्ठा समारोह के प्रबंधन की सरहाना करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आभार व्यक्त किया है।
दिल्ली पुलिस ने भी अपने एक्स अकाउंट के माध्यम से अयोध्या में अभेद्य सुरक्षा प्रबंध को लेकर उप्र पुलिस की सरहाना की थी। इस पर उप्र पुलिस ने सभी राज्यों, केंद्रीय पुलिस बलों, अपने अधिकारियों व कर्मियों को श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुगम व्यवस्था सुनिश्चित कराने, बेहतर समन्वय के लिए आभार आभार व्यक्त किया है।
बता दें डीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार बताया कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पूर्व पुलिसकर्मियों को सॉफ्ट स्किल्स का विशेष प्रशिक्षण दिलाया गया था। उसके अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। अयोध्या में सुरक्षा का मोर्चा संभालने के लिए पुलिस की प्रशंसा हुई है।
उप्र पुलिस सशस्त्र बल व अत्याधुनिक तकनीक के साथ अयोध्या आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए इंटरनेट मीडिया का भी भरपूर इस्तेमाल कर रही है। श्रद्धालुओं को श्रीरामलला के सुगम दर्शन कराने के लिए उप्र पुलिस लगातार कार्य कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- http://Train Delay: दिल्ली से रविवार को चलने वाली कई ट्रेनें आज होंगी रवाना, 60 से अधिक ट्रेनें लेट