Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Ayodhya Ram Mandir: रामलला को आईने में उनकी दिव्य झलक दिखाएंगे PM, गर्भ गृह में जाएंगे ये अतिथि

Ayodhya Ram Mandir: रामलला को आईने में उनकी दिव्य झलक दिखाएंगे PM, गर्भ गृह में जाएंगे ये अतिथि

नई दिल्लीः रामलला की अचल मूर्ति बनकर पूरी तरह तैयार है। प्राण प्रतिष्ठा के वक्त 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति की आंखों से जिस समय पट्टी हटाई जाएगी, उस वक्त गर्भगृह में प्रधानमंत्री मोदी उपस्थित रहेंगे। मोदी रामलला को पहली बार दर्पण में उनकी दिव्य झलक दिखाएंगे। प्राण प्रतिष्ठा के वक्त गर्भगृह का पर्दा […]

Advertisement
Ayodhya Ram Mandir: रामलला को आईने में उनकी दिव्य झलक दिखाएंगे PM, गर्भ गृह में जाएंगे ये अतिथि
  • December 29, 2023 8:34 am Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्लीः रामलला की अचल मूर्ति बनकर पूरी तरह तैयार है। प्राण प्रतिष्ठा के वक्त 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति की आंखों से जिस समय पट्टी हटाई जाएगी, उस वक्त गर्भगृह में प्रधानमंत्री मोदी उपस्थित रहेंगे। मोदी रामलला को पहली बार दर्पण में उनकी दिव्य झलक दिखाएंगे। प्राण प्रतिष्ठा के वक्त गर्भगृह का पर्दा बंद रहता है। पट्टी हटाने के बाद मूर्ति को दर्पण दिखाने का विधान है, जिससे कि सबसे पहले खुद भगवान अपना चेहरा देख सकें। इस विधान का निर्वहन पीएम मोदी द्वारा किया जाएगा। रामलला की पहली आरती भी PM मोदी करेंगे।

सुबह 11 बजे प्रवेश करेंगे PM मोदी

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए राम जन्मभूमि परिसर को सजाने का काम अंतिम चरण पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को शुभ मुहूर्त में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। पीएम सुबह 11 बजे तक राम जन्मभूमि परिसर में प्रवेश करेंगे और तीन घंटे तक परिसर में रहेंगे। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पीएम के साथ पांच अन्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान के लिए राम मंदिर के ठीक सामने पूर्व दिशा में भव्य यज्ञ मंडप बनकर तैयार हो गया है। कार्यक्रम के दौरान गर्भगृह में प्रधानमंत्री के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व राम मंदिर के मुख्य आचार्य सत्येंद्र दास उपस्थित रहेंगे।

कल आ सकते हैं मोदी राम मंदिर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या आगमन के दौरान राम मंदिर निर्माण की प्रगति देखने आ सकते हैं। यदि वह जन्मभूमि परिसर में आए तो रामलला के दर्शन भी अवश्य करेंगे। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने जानकारी दी कि पीएम मोदी 30 दिसंबर को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के नए भवन का लोकार्पण करने आ रहे हैं। वैसे पीएम मोदी का 22 जनवरी को नवनिर्मित मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मुख्य यजमान के रूप में आना पहले से निश्चित रूप से तय है। इसके पहले वह राम मंदिर के भूमि पूजन में पांच अगस्त साल 2020 को आ चुके हैं। उधर कमिश्नर गौरव दयाल ने बताया कि अभी तक 30 तारीख को प्रधानमंत्री के राम मंदिर जाने के बारे में कोई अधिकृत कार्यक्रम पीएमओ से नहीं मिला है।

यह भी पढ़ें- http://Aditya L1: ISRO ने सौर मिशन पर दिया बड़ा अपडेट, छह जनवरी को एल1 बिंदु पर होगा आदित्य यान

Advertisement