नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने राम मंदिर को लेकर हो रही राजनीति के मुद्दे पर भाजपा के नतृत्व वाली केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। मुर्शिदाबाद पहुंचे अधीर रंजन चौधरी ने मीडिया से बातचीत के दौरान शनिवार (30 दिसंबर) को कहा, राम सारे देशवासियों के लिए एक हैं। धीरे-धीरे राम मंदिर सियासत का मामला बनता जा रहा है। इस पर राजनीति की जा रही है, जो ठीक नहीं है।
अधीर रंजन चौधरी ने आगे कहा कि मेरा मानना है कि राम जी को घर्म के अंगने से निकाल कर सियासत के अंगने में लेके जाया जा रहा है, वहीं राम को राजनीति में नहीं लाना चाहिए। राम सभी भारतवासियों के प्रतीक हैं। बता दें कि राम मंदिर के उद्घाटन के अवसर पर विपक्ष के कई नेताओं को आमंत्रित किया गया है, लेकिन वहां जाने को लेकर विपक्षी दल बंटे हुए नजर आ रहे हैं।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मौजूद रहे। इनके अलावा कई केंद्रीय मंत्री और योगी सरकार के मंत्री भी मौजूद रहे। इसके बाद पीएम ने महर्षि वाल्मिकी हवाई अड्डा के भी उद्घाटन किया।
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…
बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूरे संसद धक्का कांड की जांच के लिए…
अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने कह कि सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम…
बाबा रामदेव ने कहा कि यह उनका खुद का बयान है और कई संत भी…
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली की तबियत एक बार फिर से बिगड़ गई…