Ayodhya Ram Mandir Bhumi Pujan Updates: राम मंदिर हमारी संस्कृति का आधुनिक प्रतीक बनेगा- PM

Ayodhya Ram Mandir Bhumi Pujan Updates: अयोध्या में भगवान राम के मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम की शुरूआत हो चुकी है. मंत्रोच्यारण शुरू हैं और मंदिर की नींव रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले हनुमान गढ़ी जाकर बजरंगबली के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद लिया. मान्यता है कि हनुमान जी को भगवान राम ने अयोध्या की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी है.

Advertisement
Ayodhya Ram Mandir Bhumi Pujan Updates: राम मंदिर हमारी संस्कृति का आधुनिक प्रतीक बनेगा- PM

Aanchal Pandey

  • August 5, 2020 12:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

अयोध्या: राम मंदिर निर्माण को लेकर देशवासियों का 492 साल का इंतजार आज खत्म हो रहा है. अयोध्या में भगवान राम के भव्य और दिव्य मंदिर के निर्माण हेतू आज भूमि पूजन होने जा रहा है. पूरी अधोध्या समेत देश में मानो ऐसा उत्साह और उमंग है जैसे भगवान राम त्रेतायुग के बाद कलयुग में भी वनवास काटकर अपनी धरती पर लौट रहे हैं. देखा जाए तो भगवान राम के लिए ये समय वनवास जैसा ही रहा क्योंकि भगवान राम को कई सालों तक टेंट में रहना पड़ा लेकिन अब भगवान राम का मंदिर बनने जा रहा है जिसकी सुंदरता की कल्पना करना भी मुश्किल है.

अयोध्या में भगवान राम के मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम की शुरूआत हो चुकी है. मंत्रोच्यारण शुरू हैं और मंदिर की नींव रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले हनुमान गढ़ी जाकर बजरंगबली के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद लिया. मान्यता है कि हनुमान जी को भगवान राम ने अयोध्या की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी है. इसके अलावा ये भी कहा जाता है कि हनुमान जी की आज्ञा के बिना राम दरबार में कोई नहीं जा सकता इसलिए सबसे पहले हनुमान गढ़ी के दर्शन किए जाते हैं फिर कहीं जाकर रामलला के दर्शन होते हैं.

Ayodhya Ram Mandir Bhumi Pujan Updates:

Tags

Advertisement