अयोध्या: रामनगरी अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का विधान आज पूरा हो गया. इस बीच श्रीराम के प्रथम दर्शन भी हो गए. पीएम मोदी ने मंदिर के गर्भगृह में प्राण-प्रतिष्ठा पूजा की. इस दौरान उन्होंने रामलला की आंख से पट्टी खोली. इसके बाद रामलला को दंडवत प्रणाम किया. बता दें कि रामलला […]
अयोध्या: रामनगरी अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का विधान आज पूरा हो गया. इस बीच श्रीराम के प्रथम दर्शन भी हो गए. पीएम मोदी ने मंदिर के गर्भगृह में प्राण-प्रतिष्ठा पूजा की. इस दौरान उन्होंने रामलला की आंख से पट्टी खोली. इसके बाद रामलला को दंडवत प्रणाम किया. बता दें कि रामलला पीतांबर से सुशोभित हैं और उनके हाथों में धनुष-बाण हैं.
रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान फिल्म जगत, क्रिकेट और बिजनेस की दुनिया के कई लोग मंदिर के परिसर में मौजूद रहे. इनमें सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, उनके बेटे अभिषेक बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, विक्की कौशल कैटरीना कैफ, साउथ के फिल्मों के सुपर स्टार राजनीकांत, चिरंजीवी और उनके बेटे रामचरण. इसके साथ ही महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले. भारत के सबसे अमीर शख्सियों में से एक मुकेश अंबानी, उनकी बेटी ईशा अंबानी और छोटा बेटे आकाश अंबानी, भारती एयरटेल के मालिक सुनील मित्तल, बिड़ला सूमह के कुमार मंगलम बिड़ला, उनकी बेटी और मशहूर गायिका अनन्या बिड़ला आदि मौजूद रहे.