लखनऊ: अयोध्या में राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) का काम पूरा होने को है. 22 जनवरी को मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह भी आयोजित किया जाएगा. अयोध्यावासी इस दिन को राम उत्सव के रूप में मनाएंगे. इसके बाद से मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएगा. राम मंदिर का काम पूरे जोरों-शोरों से चल रहा है. […]
लखनऊ: अयोध्या में राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) का काम पूरा होने को है. 22 जनवरी को मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह भी आयोजित किया जाएगा. अयोध्यावासी इस दिन को राम उत्सव के रूप में मनाएंगे. इसके बाद से मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएगा. राम मंदिर का काम पूरे जोरों-शोरों से चल रहा है. इस बीच राम मंदिर में लगाने के लिए 48 घंटियां भी बनकर तैयार हो चुकी हैं. जानकारी हो कि भगवान राम के मंदिर में कुल 108 घंटियां लगेंगी.
अयोध्या के राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) में लगाई जाने वाली ये घंटियां बेंगलुरु के बिजनेसमैन राजेंद्रन बना रहे हैं. इसके लिए एक महीने पहले ही उनसे कांट्रेक्ट कर लिया गया था. जानकारी के मुताबिक, राजेंद्रन श्री अंडाल मोल्डिंग वर्क्स के साथ काम करते हैं. इसके साथ ही बता दें कि यह 48 घंटियां कुल 1 महीने में तैयार की गई हैं.
बताया जा रहा है कि ये सभी घंटियां तांबा, चांदी और जस्ता से बनी हैं. कुल 25 लोगों ने मिलकर इन्हें बनाया है. जानकारी हो कि इन घंटियों को वाहनों में रखकर जुलूस निकालते हुए राम मंदिर ले जाया जाएगा. इसके बाद ये घंटियां नमक्कल अंजनेयार मंदिर में रखी जाएंगी.
यह भी पढ़ें: Ramanyana Mantra: सिर्फ 20 शब्दों में छिपा है पूरा रामायण, पाठ से मिलेगा चमत्कारी लाभ