अयोध्याःअयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। ट्रस्ट ने अगले साल तक इस मंदिर के उद्घाटन का समय तय कर रखा है।उद्घाटन के बाद हर रोज यहा लाखों लोगों के पहुंचने की उम्मीद है।ऐसे में केंद्र सरकार लोगों की सुविधाओं के लिए परिवहन से जोड़ने वाले हर साधन को बेहतर […]
अयोध्याःअयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। ट्रस्ट ने अगले साल तक इस मंदिर के उद्घाटन का समय तय कर रखा है।उद्घाटन के बाद हर रोज यहा लाखों लोगों के पहुंचने की उम्मीद है।ऐसे में केंद्र सरकार लोगों की सुविधाओं के लिए परिवहन से जोड़ने वाले हर साधन को बेहतर बनाने में लगी हुई है।एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है।रेलवे स्टेशन का आर्किटेक्चर श्री राम जन्मभूमि मंदिर से प्रेरित है।
अयोध्या रेलवे स्टेशन का आर्किटेक्चर श्री राम जन्मभूमि मंदिर से प्रेरित है।रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। रेल मंत्रालय ने इसको लेकर एक अपडेट जारी किया है।यह स्टेशन 2 रेलवे लाइनों (वाराणसी-जौनपुर-अयोध्या-लखनऊ लाइन और गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या लाइन) पर स्थित होगा। अभी की बात करें तो अयोध्या रेलवे स्टेशन पर 3 प्लेटफार्म और 5 रेलवे ट्रैक हैं और स्टेशन का कोड एवाई है। रेल मंत्रालय ने ट्वीट करके बताया कि स्टेशन भवन में पार्किंग एरिया, बाहरी जल आपूर्ति, बाहरी विद्युतीकरण, विद्युत प्रतिष्ठान और स्टेशन बिल्डिंग साइनेज का काम पूरा हो गया है। योजना के तहत रेलवे देशभर में 1275 रेलवे स्टेशनों का पुनर्निर्माण करा रहा है।इसमें अयोध्या के 149 रेलवे स्टेशन शामिल है।
पहला चरण में अयोध्या रेलवे स्टेशन में सिर्फ तीन ही प्लेटफार्म बनेंगे जिसमें एक यात्री प्लेटफार्म का इजाफा होगा और एक नंबर प्लेटफार्म का विस्तारीकरण होगा जिसकी फुल लेंथ 625 मीटर होगा। रेलवे स्टेशन का प्रथम चरण 31 दिसंबर तक बनकर तैयार हो जाएगा। दूसरे चरण का काम बाद में शुरु किया जाएगा। रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखा जाएगा और स्टेशन से अलग-अलग दिशाओं में मार्ग भी निकलेंगे