अयोध्या: राम मंदिर के लिए अनशन कर रहे संत स्वामी परमहंस दास को जबरन उठा ले गई पुलिस

अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर आमरण अनशन पर बैठे स्वामी परमहंस दास को पुलिस उठा कर ले गई. जबकि परमहंस के अनशन को खत्म करने को लेकर प्रभारी मंत्री सतीश महाना ने उन्हें सीएम से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात कराने का आश्वासन दिया था.

Advertisement
अयोध्या: राम मंदिर के लिए अनशन कर रहे संत स्वामी परमहंस दास को जबरन उठा ले गई पुलिस

Aanchal Pandey

  • October 8, 2018 8:43 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश में अयोध्या विवाद के बीच राम मंदिर निर्माण को लेकर आमरण अनशन पर बैठे संत स्वामी परमहंस दास को पुलिस ने रविवार रात जबरन उठा लिया. बता दें कि परमहंस पिछले एक सप्ताह से इस अनशन पर बैठे थे. परमहंस के अनशन को खत्म करने को लेकर प्रभारी मंत्री सतीश महाना ने उन्हें सीएम से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात कराने का आश्वासन दिया था.इसके अलावा उनका अनशन तुड़वाने के लिए अयोध्या के विधायक वेद प्रकाश गुप्ता भी गए थे और योगी से फोन पर बात कराने को कहा था पर परमहंस योगी के अयोध्या आने की जिद पर अड़े हुए थे.

लेकिन अब इसकी जगह पुलिस ने परमहंस को उठा ही लिया है. जबकि सोमवार को अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया स्वामी परमहंस का समर्थन करने के लिए अयोध्या आने वाले थे. तोगड़िया ने कहा था कि वे 21 अक्टूबर को अपने समर्थकों के साथ लखनऊ से अयोध्या तक मार्च करेंगे.

बता दें कि दिल्ली में बीते शुक्रवार को हुई संतों की मीटिंग में अयोध्या में राम मंदिर बनाए जाने को लेकर प्रस्ताव पास किया जिसके अनुसार  सभी प्रदेशों में धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं के साथ-साथ देश के सभी राज्यों के राज्यपाल से मुलाकात कर वे राम मंदिर निर्माण को लेकर जनभावना से अवगत कराएंगे. साथ ही संतों ने राष्ट्रपति और पीएम से मुलाकात कर ने की योजना बनाई है.

सपा सांसद सुरेंद्र नागर ने खुद को बताया राम भक्त, बोले- अगले 6 महीने में अयोध्या में बनेगा राम मंदिर

बीजेपी सांसद साक्षी महाराज बोले- लोकसभा 2019 में उन्नाव से चुनाव लड़ें राहुल गांधी, जीते तो छोड़ दूंगा राजनीति

 

Tags

Advertisement