नई दिल्ली: 18वीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरूआत सोमवार (24 जून) से हो गई. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी कैबिनेट के सदस्यों समेत पक्ष-विपक्ष के कई नव निर्वाचित लोकसभा सांसदों ने शपथ ली. सत्र के पहले दिन विपक्ष में एक अलग तरह का जोश दिखाई दिया. 10 सालों बाद लोकसभा में ज्यादा संख्या में चुनकर आए विपक्षी सांसदों ने सदन का माहौल गर्मजोशी भरा बना दिया.
लोकसभा सांसदों के लिहाज से देश की दूसरी बड़ी विपक्षी पार्टी बनी सपा की भी सदन में दमदार मौजूदगी देखने को मिली. सपा प्रमुख अखिलेश यादव अपने 37 सांसदों के साथ जब संसद परिसर में दाखिल हुए तो मीडिया के कैमरों ने उन्हें घेर लिया. कांग्रेस और अन्य दलों के नेता भी काफी जोश में दिखाई दिए.
अयोध्या (फैजाबाद) सांसद का दिखा जलवा
बता दें कि संसद सत्र के पहले दिन फैजाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद का जलवा देखने को मिला. रामनगरी अयोध्या की फैजाबाद लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार लल्लू सिंह को करारी शिकस्त देने वाले अवधेश प्रसाद सत्र के पहले दिन मीडिया के चहेते बने रहे. सपा प्रमुख अखिलेश यादव पूरे दिन अवधेश का हाथ थामे दिखे. वहीं, कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी के साथ भी अवधेश की तस्वीर देखने को मिली.
लोकसभा में भी बनी अखिलेश-अवधेश की जोड़ी
उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्षी नेताओं की पहली पंक्ति में एक साथ बैठे दिखने वाले अखिलेश यादव और अवधेश प्रसाद की जोड़ी अब लोकसभा में भी साथ दिखी. लोकसभा सत्र के पहले दिन अखिलेश विपक्षी नेताओं की पहली पंक्ति में दिखे, इस दौरान अवधेश भी उनके साथ बैठे दिखे. बता दें कि सोशल मीडिया पर विधानसभा से लोकसभा का सफर तय करने वाली इन दो बड़े नेताओं की जोड़ी की काफी चर्चा हो रही है.
यह भी पढ़ें-
अखिलेश यादव और अवधेश प्रसाद का इस्तीफा मंजूर, करहल- मिल्कीपुर में अब होंगे उपचुनाव