अलीगढ़/लखनऊ। देश भर में इस वक्त होली की धूम है। इस बीच उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से होली सेलिब्रेशन की एक ऐसी वीडियो सामने आई है, जिसे लेकर दो समुदाय के लोग भिड़ गए हैं। दरअसल, वायरल वीडियो में एक मस्जिद के सामने बड़ी संख्या में लोग होली मना रहे हैं।

इस दौरान डीजे पर तेज आवाज में गाना बज रहा होता है, ‘अयोध्या सजा दी है, काशी भी सजा दी है। अब हम मथुरा सजाएंगे… ‘

देखें वीडियो

लोग भड़के

बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। इस बीच कई लोगों ने वीडियो पर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि मस्जिद के बाहर ऐसे गाने बजाने से सामाजिक सौहार्द बिगड़ सकता है।

वहीं, कई लोग वीडियो को शेयर करते है खुशी जाहिर कर रहे हैं। उनका कहना है कि हिन्दुओं के अपना त्योहार मनाने से किसी को कोईदिक्कत नहीं होनी चाहिए।