नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Ayodhya) ने भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा से पहले उत्तर प्रदेश के अयोध्या में महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा और अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया। इसके अलावा उन्होंने आज अयोध्या को कई योजनाओं की सौगात दी है। अयोध्या पहुंचने पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान पीएम मोदी एक दलित महिला के घर भी पहुंचे और उनके घर चाय पिया। बता दें कि यह महिला उज्जवला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी हैं।
जब पीएम मोदी खुद मीरा(Ayodhya) के घर पहुंचे तो पूरे परिवार और आसपास के घरों के लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मीरा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उसने खुद पूछा कि क्या बनाया है? तो इस बात पर मीरा ने जवाब दिया कि चाय बनाई है। मीरा ने आगे बताया कि फिर पीएम मोदी ने चाय पिलाने को कहा। चाय पीने के बाद उन्होंने कहा कि चाय मीठी बना दी है।
इस दौरान पीएम मोदी ने राम मंदिर के फोटो पर ऑटोग्राफ दिया. इसमें नाम के ऊपर वंदे मातरम् लिखा और परिवार वालों से बातचीत की। इसके साथ ही उन्होंने सभी से पूछा कि किन-किन योजनाओं का लाभ मिल रहा है। पीएम ने मीरा के बच्चों से भी बातचीत की और उन्हें दुलारा।
वहीं मीरा के पति सूरज माझी पीएम मोदी के घर आने से बहुत ही भावविभोर थे। माझी बोले कि यकीन नहीं हो रहा है कि प्रधानमंत्री हमारे घर आए थे, मुझे ऐसा लग रहा है कि जैसे मैं कोई सपना देख रहा हूं। बता दें कि सूरज माझी मजदूरी कर अपना परिवार चलते हैं। सूरज माझी के पिता धनीराम माझी गोताखोर हैं। प्रधानमंत्री आवास मिलने से पहले वे जर्जर मकान में रहते थे। बरसात होने पर घर में पानी भर जाता था, वहीं पीएम आवास मिलने के बाद उनके घर की स्थिति सुधरी है।
यह भी पढ़े:
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…