Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अयोध्या विवाद: सैय्यद वसीम रिजवी का आरोप, मुझे मरवाने की साजिश कर रहे बाबरी मस्जिद के पक्षकार

अयोध्या विवाद: सैय्यद वसीम रिजवी का आरोप, मुझे मरवाने की साजिश कर रहे बाबरी मस्जिद के पक्षकार

उत्तर प्रदेश में में शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन सैय्यद वसीम रिजवी ने कहा है कि अयोध्या में बाबरी मस्जिद के पक्षकार मुझे भीड़ तंत्र के हाथों जान से मारने की साजिश कर रहे हैं.

Advertisement
WASIM RIZVI
  • October 8, 2018 9:28 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. यूपी में शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सैय्यद वसीम रिजवी ने हाल में कहा था कि बाबरी एक कलंक है. अब उन्होंने आरोप लगाया कि बाबरी मस्जिद के पक्षकार उन्हें भीड़ तंत्र के हाथों जान से मारने की साजिश कर रहे हैं. रिजवी का दावा है कि बाबरी मस्जिद को राम मंदिर तोड़कर ही बनाया गया है. उनका कहना कि अयोध्या भगवान राम की नगरी है. ऐसे में हिंदुस्तान की पवित्र भूमि पर बाबरी एक कलंक की तरह है. वसीम रिजवी ने कबा कि अयोध्या हिंदुओं का पवित्र तीर्थ स्थल है. यह भगवान राम की जन्मभूमि है जहां मंदिर को तोड़कर बाबरी मस्जिद को बनाया गया था. रिजवी के अनुसार भारत में मुगलों ने हिंदुओं के कई तीर्थ स्थानों को तोड़कर अपनी मस्जिदें बनाई थीं.

रिजवी ने हत्या की साजिश की बात करते हुए कहा कि ‘कट्टरपंथी सुन्नी समाज के समर्थक मुल्ला ISIS के आतंकी अबू बकर पर दिए उनके बयान को अपने खलीफा से जोड़कर उनके विरुद्ध धार्मिक उन्माद पैदा करने और इसके पीछे शिया समाज के मोहर्रम को खराब करने की साजिश है. वसीम रिजवी ने आगे कहा कि आईएसआईएस का आतंकी अबू बकर बगदादी और मुल्ला उमर हिंदुस्तान में रहने वाले मुसलमानों के खलीफा नहीं हैं और अगर कोई इन्हें अपना खलीफा मानकर इनकी विचारधारा पर चलता है, तो उसे भी इस देश में आतंकियों में से ही एक माना जाएगा.’

बता दें कि अयोध्या के इस विवाद के बीच राम मंदिर के निर्माण को लेकर आमरण अनशन पर बैठे स्वामी परमहंस दास को पुलिस रविवार रात उठा कर ले गई.

अयोध्या: राम मंदिर के लिए अनशन कर रहे संत स्वामी परमहंस दास को जबरन उठा ले गई पुलिस

शिया वक्त बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी बोले- बाबरी को मस्जिद कहना अपराध, भारत पर कलंक के जैसा

Tags

Advertisement