अयोध्या: कैसी होगी रामलला की मूर्ति? प्रतिमा को अंतिम रूप देगा मंदिर ट्रस्‍ट

लखनऊ। श्री राम जन्मभूमि तीरथ क्षेत्र ट्रस्ट ने अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर के लिए देश के शीर्ष मूर्तिकारों से रामलला की मूर्ति के लिए अपने मॉडल भेजने की मांग की है । बता दें , ट्रस्ट राम मंदिर के लिए किसी एक मॉडल को पसंद करेंगे । मिली जानकारी के मुताबिक , जाने-माने मूर्तिकार […]

Advertisement
अयोध्या: कैसी होगी रामलला की मूर्ति? प्रतिमा को अंतिम रूप देगा मंदिर ट्रस्‍ट

Tamanna Sharma

  • January 6, 2023 1:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। श्री राम जन्मभूमि तीरथ क्षेत्र ट्रस्ट ने अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर के लिए देश के शीर्ष मूर्तिकारों से रामलला की मूर्ति के लिए अपने मॉडल भेजने की मांग की है । बता दें , ट्रस्ट राम मंदिर के लिए किसी एक मॉडल को पसंद करेंगे । मिली जानकारी के मुताबिक , जाने-माने मूर्तिकार सुदर्शन साहू और ओडिशा के वासुदेव कामथ, के.वी. कर्नाटक की मनिया और पुणे के शास्त्रज्य देउलकर नौ से 12 इंच की प्रतिमा के मॉडल बनाकर भेजेंगे ।

ऐसी होगी श्री राम जी की मूर्ति

बता दें , ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि , रामलला की मूर्ति तैयार करने के लिए महाराष्ट्र, ओडिशा और कर्नाटक के पत्थरों का चयन किया जा रहा है । उन्होंने आगे कहा कि मॉडल को अंतिम रूप देने के बाद ही पत्थरों को मंजूरी मिलेगी। उन्होंने जानकारी दी कि प्रतिमा की ऊंचाई करीब 8.5 फुट से नौ फुट तक होगी, ताकि मूर्ति पर सूर्य की किरणें पड़ सकें।ट्रस्ट ने देश के शीर्ष संस्थानों को वास्तुकला और भवन डिजाइन में विशेषज्ञता के साथ राम मंदिर गर्भगृह को इस तरह से तैयार करने के लिए इतनी तैयारी की हुई है ,हर रामनवमी पर दोपहर बारह बजे भगवान के जन्म पर रामलला के माथे पर सूरज की रोशनी पड़ेगी । इस महा उद्देश्य के लिए रुड़की के ही सीएसआईआर-सीबीआरआई, इंटर-यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर एस्ट्रोनॉमी एंड एस्ट्रोफिजिक्स, पुणे और प्रसिद्ध मंदिर वास्तुकारों के विशेषज्ञों की एक टीम का गठन भी किया गया है ।

अमित शाह ने दिया था ये बयान

गौरतलब है कि इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने त्रिपुरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अयोध्या जाने के लिए टिकट अभी से बुक करा लें, क्योंकि 1 जनवरी 2024 को भगवान रामलला का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा और भक्त दर्शन कर पाएंगे। बता दें कि रामलला का मंदिर बनने के बाद लाखों की संख्या में रामभक्त अपने आराध्य का दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंच सकते हैं।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement