Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Ayodhaya: अयोध्या में फल-फूल रहा होटल व्यवसाय, एक रुम का किराया लाख तक पहुंचा

Ayodhaya: अयोध्या में फल-फूल रहा होटल व्यवसाय, एक रुम का किराया लाख तक पहुंचा

नई दिल्लीः अयोध्या में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा भारत के लिए ऐताहासिक दिन होने जा रहा है क्योंकि 22 जनवरी को वर्षों का इंतजार खत्म होने जा रहा है। इस दिन का इंतजार रामभक्त बेसब्री से कर रहे थे और अब तारीख तय हो जान के बाद रामभक्त तो खुश है ही साथ में अयोध्या […]

Advertisement
Ajmer Dargah: पीएम मोदी ने अजमेर दरगाह को भेजी चादर, 13 जनवरी को चढ़ाई जाएगी
  • January 11, 2024 5:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्लीः अयोध्या में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा भारत के लिए ऐताहासिक दिन होने जा रहा है क्योंकि 22 जनवरी को वर्षों का इंतजार खत्म होने जा रहा है। इस दिन का इंतजार रामभक्त बेसब्री से कर रहे थे और अब तारीख तय हो जान के बाद रामभक्त तो खुश है ही साथ में अयोध्या के व्यापारी भी कार्यक्रम को लेकर उत्साहित हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि कार्यक्रम को देखते हुए भारी संख्या में लोग अयोध्या जा रहे हैं जिसको लेकर होटलों में रुम की बुकिंग शुरु हो चुकी है। वहीं अब एक रुम का किराया आसमान छू रहा है।

आसमान छू रहा होटलों का किराया

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या में होटल रुम में भारी उछाल देखने को मिल रहा है। बता दें कि एक रुम के किराए में 80 फीसदी तक बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बता दें कि राम मंदिर कार्यक्रम में लगभग 5 लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। एक रिपोर्ट के मुताबिक पहले अयोध्या में एक रुम का किराया 16,800 रुपए था जो बढ़कर 70,240 हो गया है। वहीं पिछले साल होटल रुम का किराया अभी के मुकाबले 5 गुना कम था।

मॉर्च तक 80 फीसदी बुकिंग

हाल ही में पार्क इन बाय रेडिसन में कमरे का किराया 1 लाख तक पहुंच गया है। होटल पार्क इन बाय रेडिसन के मालिक वैभव कुलकर्णी ने बताया कि होटल पहले ही बुक हो चुका है, लेकिन भारी भीड़ आने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि यहां होटल के कमरे का किराया 7,500 रुपए प्रति दिन से शुरू होता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक रामायण होटल में 20 से 23 जनवरी तक के लिए होटल बुक हो चुके हैं। फरवरी और मार्च में भी 80 प्रतिशत बुकिंग हो चुकी है। यहां होटल के कमरे का किराया 10,000 रुपए से शुरू होकर 25,000 रुपए तक है और आने वाले दिनों में और महंगा होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ेः

Advertisement