नई दिल्ली. अयोध्या राम जन्मभूमि मामले में एक नया मोड़ आया है. संभावना है कि जल्द ही सुप्रीम कोर्ट इस मामले में अपना फैसला सुना सकता है. इससे पहले ही मुस्लिम पक्ष, सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील एजाज मकबूल ने स्टेटमेंट जारी कर समझौते से इनकार किया है. मुस्लिम पक्ष में साफ कहा कि जो प्रस्ताव दिया गया है उसको स्वीकार नहीं करते हैं. दरअसल खबरें थीं कि मुस्लिम पक्ष मध्यस्थता पैनल के सामने समझौते के लिए मान गया है. बता दें कि मध्यस्थता में सीमित लोगों ने हिस्सा लिया था जिसमें निर्वाणी अखाड़ा से महंत घर्मदास, सुन्नी वक्फ बोर्ड से जफर फ़ारूक़ी और हिन्दू महासभा से चक्रपाणि सहित अन्य दो लोगों ने हिस्सा लिया था.
उन्होंने एपनी स्टेटमेंट में कहा कि जब हिन्दू पक्ष खुले तौर पर कह चुके है कि मध्यस्थता में भाग नही लेंगे तो आखिर मध्यस्थता कैसे हो सकती है. मध्यस्थता कमिटी ने जो प्रयास किया था उसमें उनका कोई आदमी शामिल नही है. बता दें कि उनके इस बयान पर मुस्लिम पक्ष के दूसरे वकीलों भी एजाज़ मक़बूल के साथ हैं. मुस्लिम पक्ष ने जॉइंट स्टेटमेंट जारी कर समझौते से इनकार किया है. एम सिद्दीकी की तरफ से एजाज मक़बूल, यूपी सुन्नी सेंट्रेल वक़्फ़ बोर्ड की तरफ से शकील अहमद, मोहम्मद हासिम की तरफ से एम आर शमशाद, फारुख अहमद की तरफ से इरशाद अहमद और फ़ुजैल अहमद हैं.
मकबूल ने अपने बयान में कहा, हमें यह स्पष्ट रूप से साफ करना चाहिए कि सुप्रीम कोर्ट के सामने हम अपीलकर्ता के उस प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करते हैं, जिसे प्रेस को लीक कर दिया गया है, न ही वह प्रक्रिया जिसके द्वारा मध्यस्थता हुई है और न ही जिस तरीके से वापसी हुई है. दावा एक समझौते के रूप में सुझाया गया है. मुख्य याचिकाकर्ताओं में से एक मोहम्मद हाशिम के एओआर हैं एमआर शमशाद. उन्होंने कहा, जो दूसरे राउंड की मध्यस्थता हुई उसमें हम नही गए. किससे मिडिएशन हुआ हम नही कह सकते. सभी मुस्लिम पक्ष एक साथ है. मध्यस्थता संभव नहीं है. सुप्रीम कोर्ट का फैसला मान्य होगा. बता दें कि बुधवार को, सूत्रों ने विवादित स्थल पर अपना दावा छोड़ने के अलावा वक्फ बोर्ड पर दावा किया था और कहा था कि उसे जमीन पर राम मंदिर बनाए जाने पर भी कोई आपत्ति नहीं थी. बोर्ड ने जाहिरा तौर पर किसी अन्य उपयुक्त स्थान पर एक मस्जिद बनाने की पेशकश की थी.
Also read, ये भी पढ़ें: Complaint Against Senior Advocate Rajeev Dhawan: सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या राम मंदिर बाबरी मस्जिद केस की सुनवाई के दौरान जन्मभूमि नक्शा फाड़ने पर मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन के खिलाफ शिकायत दर्ज
वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर बनी जेपीसी में कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी, मनीष…
प्रतापगढ़ के कोहड़ौर थाना क्षेत्र के मदाफरपुर गांव में एक स्वर्ण व्यवसायी से चार लाख…
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने पार्टी विरोधी बयान…
सीकर में बीच सड़क पर थार का आतंक देखने को मिला. चालक ने लापरवाही से…
राजधानी दिल्ली में सियासी दंगल शुरू हो चुका है। पार्टियां अपना- अपना पाला मजबूत करने…
कहते हैं कि जब प्यार होता है तो उसकी कोई सीमा नहीं होती। ये मिसाल…