Advertisement

Ayodhya: वाल्मीकि नाम से जाना जाएगा अयोध्या का एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन का नाम बदलने के बाद हवाईअड्डे की बारी

नई दिल्लीः अयोध्या रेलवे स्टेशन के नाम में बदलाव के बाद जिले के नए एयरपोर्ट का भी नामकरण हो गया है। कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी ने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन नाम रखने की इच्छा वियक्त की थी। इसके बाद ही रेल मंत्रालय ने अयोध्या जंक्शन का नाम बदलकर अयोध्या धाम जंक्शन कर […]

Advertisement
Ayodhya: वाल्मीकि नाम से जाना जाएगा अयोध्या का एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन का नाम बदलने के बाद हवाईअड्डे की बारी
  • December 29, 2023 10:09 am Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्लीः अयोध्या रेलवे स्टेशन के नाम में बदलाव के बाद जिले के नए एयरपोर्ट का भी नामकरण हो गया है। कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी ने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन नाम रखने की इच्छा वियक्त की थी। इसके बाद ही रेल मंत्रालय ने अयोध्या जंक्शन का नाम बदलकर अयोध्या धाम जंक्शन कर दिया। शहर के नए हवाई अड्डे का नाम रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि के नाम करने की तैयारी चल रही है। सूत्रों के मुताबिक इसका नाम महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट अयोध्या धाम होगा। इस अत्याधुनिक हवाईअड्डे का पहला चरण 1450 करोड़ रुपये की लागत से पूरा किया गया है। अयोध्या एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा अयोध्या धाम कर दिया जाएगा।

प्रशासन ने किए हैं वैकल्पिक इंतजाम

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 22 जनवरी को बड़ी संख्या में विशिष्ट मेहमान चार्टर्ड प्लेन से आएंगे। इस दिन 100 से अधिक विमान रामनगरी आने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में यहां मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे और अब तक बनाए गए तीन हेलीपैड पर इन्हें उतारे जाने में दिक्कत आ सकती है। इसके लिए प्रशासन ने वाराणसी, प्रयागराज और गोरखपुर में भी वैकल्पिक इंतजाम करने आरंभ कर दिए हैं।

चार्टर्ड प्लेन की संख्या की बढ़ोतरी हुई तो उन्हें इन तीन शहरों के हेलीपैड पर उतरवाने का बंदोबस्त कर मेहमानों को सड़क मार्ग से रामजन्मभूमि तक लाने का प्रबंध करना होगा। कमिश्नर गौरव दयाल ने शनिवार को जानकारी दी कि इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी से समन्वय कर जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं। वैसे भी पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां समीक्षा बैठक में बताया था कि करीब 100 विमान 22 जनवरी को आ सकते हैं। ऐसे में प्रशासन सभी संभावनाओं पर विचार कर रहा है।

यह भी पढ़ें- http://Hain Tayyar Hum: नागपुर में कांग्रेस की रैली में कुर्सियों के पीछे नजर आए बारकोड, लोगों से चंदा देने का अनुरोध

Advertisement