Advertisement

Ayodhya Airport: अयोध्या एयरपोर्ट पर आज आएगी पहली कमर्शियल फ्लाइट

नई दिल्लीः दिल्ली से अयोध्या पहली कॉमर्शियल फ्लाइट शनिवार को महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आएगी। इसे लेकर पायलट इन कमांड कैप्टन आशुतोष शेखर आएंगे। खास बात यह है कि आशुतोष शेखर का परिवार कई पीढ़ियों से अयोध्या के श्री रामवल्लभाकुंज जानकी स्थान का अनुयायी है। यह फ्लाइट दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से […]

Advertisement
Ayodhya Airport: अयोध्या एयरपोर्ट पर आज आएगी पहली कमर्शियल फ्लाइट
  • December 30, 2023 8:53 am Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्लीः दिल्ली से अयोध्या पहली कॉमर्शियल फ्लाइट शनिवार को महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आएगी। इसे लेकर पायलट इन कमांड कैप्टन आशुतोष शेखर आएंगे। खास बात यह है कि आशुतोष शेखर का परिवार कई पीढ़ियों से अयोध्या के श्री रामवल्लभाकुंज जानकी स्थान का अनुयायी है। यह फ्लाइट दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दिन में 2:40 बजे उड़ान भरेगी और 4:00 बजे अयोध्या पहुंच जाएगी।

अयोध्या एयरपोर्ट पर उतरेगा जहाज

इससे पहले ट्रायल के तौर पर जहाज अयोध्या के एयरपोर्ट पर उतरे हैं, लेकिन पैसेंजर लेकर आने वाली यह पहली फ्लाइट होगी। आशुतोष शेखर के साथ को पायलट के रूप में निखिल बक्शी रहेंगे। देर रात तक यह तय नहीं था कि यह फ्लाइट कितनी सीटर होगी। सूत्रों के मुताबिक यह पहली फ्लाइट 186 सीटर से लेकर 332 सीटर तक हो सकती है।

बता दें कहा जाता है कि लंका पर जीत के बाद पहला विमान ‘पुष्पक’ अयोध्या की धरती पर रामचंद्रजी को लेकर उतरा था और अब उनके भक्तों को लेकर शनिवार को इंडिगो का पहला विमान उतरेगा।

यह भी पढ़ें- http://Delhi: दिल्ली-एनसीआर में सांस लेना मुश्किल, दमघोंटू हवा से राजधानी के लोग परेशान

Advertisement