अयोध्या: चलती ट्रेन में महिला सिपाही पर हमला करने वाला आरोपी एनकाउंटर में ढेर

अयोध्या: सरयू एक्सप्रेस में महिला सिपाही पर जानलेवा हमला में शामिल मुख्य आरोपी को आज यूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है. यह मुठभेड़ पूरा कलंदर में हुई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी अनीस क्रॉस फायरिंग के दौरान मारा गया है. उसके दो अन्य साथियों आजाद और विशंभर दयाल को इनायतनगर में […]

Advertisement
अयोध्या: चलती ट्रेन में महिला सिपाही पर हमला करने वाला आरोपी एनकाउंटर में ढेर

Vaibhav Mishra

  • September 22, 2023 10:21 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

अयोध्या: सरयू एक्सप्रेस में महिला सिपाही पर जानलेवा हमला में शामिल मुख्य आरोपी को आज यूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है. यह मुठभेड़ पूरा कलंदर में हुई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी अनीस क्रॉस फायरिंग के दौरान मारा गया है. उसके दो अन्य साथियों आजाद और विशंभर दयाल को इनायतनगर में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है.

महिला सिपाही से कर रहा था छेड़खानी

पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ में मारा गया मुख्य आरोपी अनीस ट्रेन में महिला सिपाही से छेड़खानी कर रहा था. इस दौरान जब महिला सिपाही ने उसे पटक दिया तो तीनों बदमाशों ने मिलकर महिला पर हमला कर दिया. बदमाशों ने महिला सिपाही का सिर ट्रेन की खिड़की से पटक दिया, जिससे वो बुरी तरह घायल हो गई. इसके बाद अयोध्या स्टेशन आने से पहले जब ट्रेन धीमी हुई तीनों बदमाश फरार हो गए.

200 गांवों में पुलिस कर रही थी तलाश

बता दें कि घायल महिला सिपाही को लखनऊ के केजीएमसी में भर्ती कराया गया था. जहां पूछताछ के दौरान उसने आरोपियों के बारे में अहम जानकारी दी. इसके बाद यूपी एसटीएफ की टीमों ने ट्रेन पर सवार रहे 150 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की. साथ ही आरोपियों के बारे में जानकारी देने वाले को 1 लाख रुपये इनाम देने की भी घोषणा की. जानकारी के मुताबिक पुलिस की टीमें मुखबिरों के जरिए मनकापुर से अयोध्या के करीब 200 गांवों में आरोपियों की तलाश कर रही थीं.

Advertisement