Advertisement

जम्मू-कश्मीर में हिमस्खलन की चेतावनी जारी, लोगों को सर्तक रहने की दी सलाह

श्रीनगर : उत्तर भारत में भारी बारिश और ओलवृष्टि हो रही है. इसी बीच J&k में हिमस्खलन की चेतावनी जारी कर दी गई है. जम्मू-कश्मीर में अगले 24 घंटों में कई जिलों में जैसे डोडा, पुंछ, रामबन और किश्तवाड़ में समुद्र तल से 3500 मीटर ऊपर कम खतरे का हिमस्खलन होने की संभावना है. इन […]

Advertisement
जम्मू-कश्मीर में हिमस्खलन की चेतावनी जारी, लोगों को सर्तक रहने की दी सलाह
  • March 30, 2023 8:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

श्रीनगर : उत्तर भारत में भारी बारिश और ओलवृष्टि हो रही है. इसी बीच J&k में हिमस्खलन की चेतावनी जारी कर दी गई है. जम्मू-कश्मीर में अगले 24 घंटों में कई जिलों में जैसे डोडा, पुंछ, रामबन और किश्तवाड़ में समुद्र तल से 3500 मीटर ऊपर कम खतरे का हिमस्खलन होने की संभावना है. इन जिलों में रहने वालों लोगों को सावधान कर दिया गया है और कहा गया है कि सावधानी बरतें. अगले आदेश तक लोगों को सलाह दी जाती है कि इन इलाकों में जाने से बचे.

कुछ जिलों में जारी किया अलर्ट

जम्मू-कश्मीर के कुछ जिलों में J&k आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कम खतरे के स्तर के हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है. आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक अगले 24 घंटों में पुंछ, किश्तवाड़, रामबन और डोडा में जिलों में लो डेंजर लेवल के हिमस्खलन की संभावना जताई है. इससे पहले विभाग ने भी 25 मार्च को हिमस्खलन की चेतावनी जारी की थी.

दिल्ली में झमाझम हुई बारिश

एक बार फिर दिल्ली का मौसम सुहाना हो गया है जहां गुरुवार को भी दिल्ली में गरज़ के साथ झमाझम बारिश हुई. हालांकि एक दिन पहले ही बुधवार की शाम को दिल्ली में ठीक-ठाक बादलों का डेरा नज़र आने लगा था लेकिन इस दौरान हल्की-बूंदाबांदी ही हुई थी. लेकिन आसमान गुरुवार की सुबह एकदम साफ़ देखा गया था. ऐसे में शाम होते-होते एक बार फिर दिल्ली के मौसम ने पलटी मार ली है और राजधानी की सड़कें झमाझम बारिश से भर गई हैं. राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में गुरुवार की शाम हुई अचानक बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं भी देखी गईं.

अगले कुछ घंटों तक बारिश का नुमान

दिल्ली के पटेल नगर, दिल्ली कैंट, इंडिया गेट, बुद्ध जयंती पार्क, राष्ट्रपति भवन, राजीव चौक, सफदरजंग, आर के पुरम, डिफेंस कॉलोनी, लोदी रोड, वसंत विहार, वसंत कुंज समेत कई इलाकों में गुरुवार (30 मार्च) को गरज के साथ बारिश हुई.

Advertisement