श्रीनगर : उत्तर भारत में भारी बारिश और ओलवृष्टि हो रही है. इसी बीच J&k में हिमस्खलन की चेतावनी जारी कर दी गई है. जम्मू-कश्मीर में अगले 24 घंटों में कई जिलों में जैसे डोडा, पुंछ, रामबन और किश्तवाड़ में समुद्र तल से 3500 मीटर ऊपर कम खतरे का हिमस्खलन होने की संभावना है. इन […]
श्रीनगर : उत्तर भारत में भारी बारिश और ओलवृष्टि हो रही है. इसी बीच J&k में हिमस्खलन की चेतावनी जारी कर दी गई है. जम्मू-कश्मीर में अगले 24 घंटों में कई जिलों में जैसे डोडा, पुंछ, रामबन और किश्तवाड़ में समुद्र तल से 3500 मीटर ऊपर कम खतरे का हिमस्खलन होने की संभावना है. इन जिलों में रहने वालों लोगों को सावधान कर दिया गया है और कहा गया है कि सावधानी बरतें. अगले आदेश तक लोगों को सलाह दी जाती है कि इन इलाकों में जाने से बचे.
जम्मू-कश्मीर के कुछ जिलों में J&k आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कम खतरे के स्तर के हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है. आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक अगले 24 घंटों में पुंछ, किश्तवाड़, रामबन और डोडा में जिलों में लो डेंजर लेवल के हिमस्खलन की संभावना जताई है. इससे पहले विभाग ने भी 25 मार्च को हिमस्खलन की चेतावनी जारी की थी.
एक बार फिर दिल्ली का मौसम सुहाना हो गया है जहां गुरुवार को भी दिल्ली में गरज़ के साथ झमाझम बारिश हुई. हालांकि एक दिन पहले ही बुधवार की शाम को दिल्ली में ठीक-ठाक बादलों का डेरा नज़र आने लगा था लेकिन इस दौरान हल्की-बूंदाबांदी ही हुई थी. लेकिन आसमान गुरुवार की सुबह एकदम साफ़ देखा गया था. ऐसे में शाम होते-होते एक बार फिर दिल्ली के मौसम ने पलटी मार ली है और राजधानी की सड़कें झमाझम बारिश से भर गई हैं. राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में गुरुवार की शाम हुई अचानक बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं भी देखी गईं.
दिल्ली के पटेल नगर, दिल्ली कैंट, इंडिया गेट, बुद्ध जयंती पार्क, राष्ट्रपति भवन, राजीव चौक, सफदरजंग, आर के पुरम, डिफेंस कॉलोनी, लोदी रोड, वसंत विहार, वसंत कुंज समेत कई इलाकों में गुरुवार (30 मार्च) को गरज के साथ बारिश हुई.