देहरादून: अगले 24 घंटे में उत्तराखंड में एवलांच का अलर्ट जारी किया गया है. यह अलर्ट यहां के चार शहरों में जारी किया गया है जहां अगले 24 घंटे में कभी भी हिमस्खलन आ सकता है. IMD द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार ये चार जिले चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी हैं. इन जिलों में […]
देहरादून: अगले 24 घंटे में उत्तराखंड में एवलांच का अलर्ट जारी किया गया है. यह अलर्ट यहां के चार शहरों में जारी किया गया है जहां अगले 24 घंटे में कभी भी हिमस्खलन आ सकता है. IMD द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार ये चार जिले चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी हैं. इन जिलों में हिमस्खलन के खतरे को देखते हुए मौसम विभाग ने गुरुवार(2 फ़रवरी) को अलर्ट जारी किया है.
एवलांच का खतरा 3000 मीटर से ऊपरी इलाकों में ज्यादा है. इसे लेकर SDRF, NDRF और जिला प्रशासन को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है. खतरे को देखते हुए एक हेलीकॉप्टर भी स्टैंड बाय पर रखा गया है, इसकी मदद से लोगों को आसानी से राहत सामग्री पहुंचाई जा सकती है. राज्य के 4 जिलों के लिए उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग ने एवलांच के खतरे का अलर्ट जारी किया है. अगले 24 घंटों में उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों में 3000 मीटर से ऊपर इलाकों में एवलांच आने का ख़तरा बना हुआ है. आपदा प्रबंधन विभाग ने खतरे को देखते हुए चारों जिलों के जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमों को भी पूरी तैयारी कर लेने के आदेश दिए हैं.
उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव रंजीत सिन्हा ने बताया किSDRF, NDRF और जिला प्रशासन को भी एवलांच के खतरे को देखते हुए सूचित कर दिया है. इसके अलावा स्टैंड बाय में हेलीकॉप्टर भी रखा गया है. हालांकि यह एवलांच का खतरा चार जिलों के 3000 मीटर से ऊपरी इलाकों में है, लेकिन इसका असर निचले इलाकों में भी देखा जा सकता है. इसलिए हिमस्खलन को देखते हुए सबको अलर्ट मोड पर रखा गया है.
गौरतलब है की पहले से ही उत्तराखंड के लिए जोशीमठ एक खतरा बना हुआ है. इसके बाद हिमस्खलन का अलर्ट यहां के लोगों की मुसीबतें और भी बढ़ा रहा है. जोशीमठ में भू-धंसाव की वजह से स्थानीय लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. हालांकि राज्य सरकार और केंद्र सरकार इस मुद्दे को लेकर सक्रियता दिखा रही हैं.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार