PM मोदी के जन्मदिन की खुशी में फ्री हुआ ऑटो रिक्शा, जितना चाहे घूमो कोई नहीं रोकेगा

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 74वां जन्मदिन मंगलवार यानी 17 सितंबर को पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाने वाला है। इस मौके पर गुजरात के सूरत शहर में खास इंतजाम किए गए हैं. बता दें सूरत में लोकल बाजार और ऑटो यूनियन द्वारा बड़ा ऐलान किया गया हैं. पीएम के जन्मदिन के अवसर शहर में ऑटो की मुफ्त सवारी और विभिन्न दुकानों पर भारी छूट दी जा रही है.

100 प्रतिशत तक की छूट

बीजेपी नेता पूर्णेश मोदी ने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र के करीब 2,500 स्थानीय व्यवसायी पीएम मोदी के जन्मदिन को खास बनाने के लिए 10 प्रतिशत से लेकर 100 प्रतिशत तक की छूट दे रहे हैं। यह छूट होटल, रेस्टोरेंट, ज्वेलरी, बेकरी और सब्जी मंडी सहित विभिन्न क्षेत्रों में दी जा रही है। पूर्णेश मोदी ने कहा, “यह सभी व्यवसायियों का खुद का फैसला है और हर दुकान अपने हिसाब से छूट देने की योजना बना रही है। यह पहल पूरी तरह से जनकल्याण को ध्यान में रखकर की गई है।”

इसके साथ ही सूरत की ऑटो यूनियन भी इस जश्न में शामिल हो रही है। यूनियन के अध्यक्ष राजू भंडारी ने बताया कि ऑटो चालक 16 सितंबर से ही मुफ्त सवारी की सेवा दे रहे हैं, जिसे वे ‘सेवा दिवस’ के रूप में मना रहे हैं। यात्रियों को फ्री में यात्रा की सुविधा प्रदान की जा रही है, जिससे लोग बेहद खुश है.

महिलाओं को दिए जाएंगे 50,000 रुपये

इस मौके पर सूरत के कई लोग मिलने वाली छूट का लाभ उठाने के लिए जमकर खरीदारी कर रहे हैं। बता दें, पीएम मोदी अपने जन्मदिन के मौके पर ओडिशा का दौरा कर ‘सुभद्रा योजना’ की शुरुआत करेंगे। इस योजना के तहत प्रधानमंत्री करीब 1 करोड़ 30 लाख महिलाओं को 5,000 रुपये की पहली किस्त वितरित करेंगे। यह कदम भाजपा की ‘मोदी की गारंटी’ का हिस्सा है, जिसमें पीएम ने वादा किया था कि भाजपा सरकार बनने पर हर महिला को पांच साल में 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के दिल की धड़कन है ये भतीजी, पर्स चोरी होने पर मचा दिया था तहलका!

Tags

" auto rickshaw ride"100 percent saleFree Auto Rickshaw In Suratgujratgujrat newsinkhabarPM modipm modi birthdayPradhan MantriSale In Surat
विज्ञापन