• होम
  • देश-प्रदेश
  • स्थिति पर ऑथोरिटी की नजर, प्रोटोकॉल फॉलो करें, उत्तर भारत में भूकंप पर PM मोदी ने किया पोस्ट

स्थिति पर ऑथोरिटी की नजर, प्रोटोकॉल फॉलो करें, उत्तर भारत में भूकंप पर PM मोदी ने किया पोस्ट

दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में सुबह 5:36 बजे कुछ सेकंड के लिए भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भूकंप को लेकर एक पोस्ट शेयर की है।

PM Modi Post on Earthquake
inkhbar News
  • February 17, 2025 8:31 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर में सोमवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। ये झटके इतने तेज थे कि लोग घबरा गए और अपने घरों से बाहर निकल आए। जैसे ही लोग जागे तो उनके मन में डर समा गया और लोग हैरान रह गए कि अचानक क्या हो गया। आपको बता दें कि दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में सुबह 5:36 बजे कुछ सेकंड के लिए भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भूकंप को लेकर एक पोस्ट शेयर की है।

पीएम ने किया पोस्ट

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने पोस्ट में लिखा, “दिल्ली और आस-पास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। सभी से शांत रहने और सुरक्षा सावधानियों का पालन करने तथा संभावित झटकों के प्रति सतर्क रहने का आग्रह किया गया है। अधिकारी स्थिति पर कड़ी नज़र रख रहे हैं।।”

दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, “दिल्ली में अभी-अभी शक्तिशाली भूकंप आया है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि सभी सुरक्षित रहें।” दिल्ली पुलिस ने भी सोशल मीडिया पर लिखा, “आशा है कि आप सभी सुरक्षित होंगे, दिल्ली! किसी भी आपातकालीन मदद के लिए 112 डायल करें।” आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी एक्स पर पोस्ट किया – मैं सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं।

केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने एक्स पर लिखा- ये भूकंप काफ़ी डरावना था! महादेव सबको सुरक्षित रखें!

ये भी पढ़ेंः-  दिल्ली-NCR में तड़के आया भारी भूकंप: कांप उठी धरती, घर छोड़कर भागे लोग

WPL 2025: गुजरात जायंट्स की धमाकेदार जीत, यूपी वॉरियर्स को 6 विकेट से चटाई धूल!