नागपुर। नागपुर में सोमवार की शाम हुई हिंसा पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) की ओर से पहला बयान आया है। संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने बुधवार को नागपुर हिंसा पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि हिंसा से किसी भी समाज का कभी भला नहीं होता है। आंबेकर ने कहा कि 17वीं सदी के मुगल बादशाह औरंगजेब की आज के वक्त में कोई भी वैल्यू नहीं है।
फडणवीस का बड़ा खुलासा
इधर मंगलवार देर रात पुलिस ने दंगा प्रभावित इलाके में रूट मार्च निकाला। इस हिंसा को लेकर सियासी दलों में आरोप-प्रत्यारोप जारी है। इस मामले में महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि इसे हम दंगा नहीं कह सकते क्योंकि यह पूरी तरह से सुनियोजित था। कुछ खास घरों और दुकानों को निशाना बनाया गया। जानबूझकर कुछ लोगों ने अफवाहें फैलाई कि धार्मिक चीजें जलाई गईं, जबकि ऐसा कुछ हुआ ही नहीं था।
ट्रॉली में भरकर लाए थे पत्थर
फडणवीस ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि कुछ खास घरों और दुकानों को निशाना बनाया गया। जानबूझकर कुछ लोगों ने अफवाहें फैलाई कि धार्मिक चीजें जलाई गईं, जबकि ऐसा कुछ हुआ ही नहीं था। नागपुर पुलिस पर किये गए हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। इस हमले में तीन DCP घायल हुए हैं। एक DCP पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया। सीएम फडणवीस ने कहा कि हिंसा स्थल से पत्थरों से भरी एक ट्रॉली मिली है। दंगाइयों ने ख़ास घरों को निशाना बनाया था। हम निश्चित रूप से कार्रवाई करेंगे।