नई दिल्ली. अगस्ता वेस्टलैंड मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है जिसका सीधा असर लोकसभा चुनाव पर पड़ने के आसार है. इंडिया न्यूज के पास डील से जुड़े अहम दस्तावेज हैं. अगस्ता वेस्टलैंड डील के बिचौलिए क्रिचियन मिशेल से पूछताछ के आधार पर कहा जा रहा है कि डील के पीछे यूपीए के कई बड़े मंत्री शामिल थे. दावा किया जा रहा है कि मिशेल अपनी कंपनी को अलग-अलग तारीख पर अगस्ता वेस्टलैंड मामले से जुड़ी जानकारी भेजता था.
मिशेल ने तारीखों के जरिये डील से जड़ी हर जानकारी अपनी कंपनी के लोगों को दी थी. डील के सिलसिले से जुड़ी हर जानकारी वो कंपनी को लगातार भेजता था. मिशेल पूरी जानकारी अपनी कंपनी को मेल के जरिए भेजता था. दस्तावेजों में वो मंत्रियों और वरिष्ठ नेाओं से मुलाकात के बारे में अपडेट करता था. इन दस्तावेजों में दो लोगों का जिक्र किया गया है. एक है तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष यानि सोनिया गांधी और सन ऑफ इटैलियन लेडी यानि राहुल गांधी. हालांकि दोनों के नाम साफतौर पर लिखे नहीं गए हैं.
कहा गया है कि इस डील के लिए ब्रिटेन के मंत्री के माध्यम से यूपीए के मंत्रियों को भी प्रभावित करने की कोशिश की गई थी. डील में शामिल एजेंटों ने ब्रिटिश हाईकमीशन को भी डील में शामिल करने की कोशिश की थी. बिचौलिये की एनएसए, एसपीजी, डिफेंस और रॉ पर भी नजर थी. हालांकि तत्कालीन वित्त मंत्री प्रणब मुख्जी ने डील का विरोध किया था. कहा जा रहा है कि यूपीए के आला मंत्रियों को मिशेल प्रभावित कर रहा था और उसके पास डील की पूरी जानकारी थी. ब्रिटेन के पूर्व रक्षा मंत्री जेफ हून के जरिए इस डील को बढ़ाया गया.
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के चिलकाना इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।…
हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें कुछ लिखा हुआ…
शबीना कहती है कि 2009 में उसकी शादी हुई थी। दो साल तक औलाद नहीं…
: उत्तर प्रदेश के एक गांव में 15 साल की लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म…
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आज यानी 6 जनवरी को ITV नेटवर्क की ओर से…
पंजाब से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पंजाब के रहने…