Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कोर्ट पहुंची अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया, इलाहाबाद HC में दी अग्रिम जमानत की याचिका

कोर्ट पहुंची अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया, इलाहाबाद HC में दी अग्रिम जमानत की याचिका

अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में निकिता सिंघानिया और उनके परिवार को अपनी गिरफ्तारी का डर सता रहा है। इसे लेकर उन्होंने वकीलों के जरिए 12 दिसंबर को अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की थी। याचिका 13 दिसंबर को दर्ज की गई थी।

Advertisement
कोर्ट पहुंची अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया, इलाहाबाद HC में दी अग्रिम जमानत की याचिका
  • December 14, 2024 12:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 days ago

नई दिल्लीः आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंजीनियर अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में आरोपी निकिता सिंघानिया और उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। जानकारी के अनुसार अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया, साले अनुराग सिंघानिया और ससुर सुशील सिंघानिया ने गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की है।

मंगलवार या बुधवार को हो सकती है सुनवाई

बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी से बचने के लिए निकिता सिंघानिया और उनके परिवार ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की है। अग्रिम जमानत की अर्जी कल यानी शुक्रवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट की रजिस्ट्री में दाखिल की गई। इस अर्जी पर मंगलवार या बुधवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हो सकती है।

निकिता को गिरफ्तारी का डर

अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में निकिता सिंघानिया और उनके परिवार को अपनी गिरफ्तारी का डर सता रहा है। इसे लेकर उन्होंने वकीलों के जरिए 12 दिसंबर को अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की थी। याचिका 13 दिसंबर को दर्ज की गई थी। निकिता सिंघानिया के साथ ही मां निशा सिंघानिया, भाई अनुराग सिंघानिया और चाचा सुशील सिंघानिया ने कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की है। अतुल सुभाष सुसाइड केस इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मामले में निकिता सिंघानिया को लगातार घेरा जा रहा है। अतुल सुभाष ने अपने 90 मिनट के वीडियो और 24 पन्नों के सुसाइड नोट में निकिता सिंघानिया और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने उन पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और समय पर पैसे न मांगने पर अनावश्यक दबाव बनाने का आरोप लगाया है।

Also Read- TV जगत के मशहूर एक्टर हर्षद अरोड़ा ने गर्लफ्रेंड संग की सीक्रेट शादी, वायरल वीडियो

बिहार के टीचर ने क्लासरूम में की आत्महत्या, आखिर क्या थी वजह?

Advertisement