नई दिल्ली: अमेरिका की धार्मिक आजादी की रिपोर्ट को भारतीय विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को खारिज कर दिया. विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा कि धार्मिक मामलों पर बना अमेरिकी कमीशन USCIRF पूरी तरह से निष्पक्ष नहीं है.विदेश मंत्रालय ने कहा कि अमेरिकी कमीशन की रिपोर्ट भारत को लेकर गलत तथ्य पेश […]
नई दिल्ली: अमेरिका की धार्मिक आजादी की रिपोर्ट को भारतीय विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को खारिज कर दिया. विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा कि धार्मिक मामलों पर बना अमेरिकी कमीशन USCIRF पूरी तरह से निष्पक्ष नहीं है.विदेश मंत्रालय ने कहा कि अमेरिकी कमीशन की रिपोर्ट भारत को लेकर गलत तथ्य पेश कर रही है. रिपोर्ट का उद्देश्य हमारी छवि को खराब करना है. हम यह रिपोर्ट खारिज करते हैं.
बता देंअमेरिकी कमीशन USCIRF ने बुधवार- 2 अक्टूबर को भारत में धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर एक रिपोर्ट जारी की थी. इस रिपोर्ट में कहा गया था कि भारत में धार्मिक अल्पसंख्यकों को लेकर काफी झूठ फैलाया गया है. इसके साथ ही उन पर हमले भी किए गए हैं. इसके अलावा धार्मिक अल्पसंख्यकों के पूजा स्थलों को भी निशाना बनाया गया है.
भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गुरुवार को कहा कि अमेरिकी कमीशन की रिपोर्ट एजेंडा आधारित है. अमेरिकी कमीशन को ऐसी रिपोर्ट जारी करने से बचना चाहिए. उसे अपने समय का इसस्तेमाल मानवाधिकार से जुड़े हुए मुद्दे को उठाने पर करना चाहिए.