Attacks on non-Gujarati labourers: गुजरात के साबरकांठा जिले में हो रहे गैर गुजरातियों पर हमले को लेकर मामला शांत होता नजर नहीं आ रहा है. भाजपा को इस मामले पर घेरते हुए कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा कि अगर गुजरात में यूपी बिहार के लोगों पर हिंसाएं नहीं थमी तो पीएम नरेंद्र मोदी ये न भूले कि उन्हें भी उत्तर प्रदेश, वाराणसी संसदीय क्षेत्र जाना है.
अहमदाबाद. गुजरात में तनाव का माहौल है जहां उत्तर भारतीय यानी बिहार, यूपी के लोगों राज्य छोड़ने पर मजबूर हो रहे हैं. साबरकांठा में 28 सितंबर को 14 महीने की मासूम से रेप में के बाद एक बिहार के रहने वाले शख्स का नाम सामने आया जिसके बाद गुजरात में बिहार व यूपी वालों को राज्य छोड़ने की धमकी देने जैसी खबरें सामने आई. कहा तो यह भी जा रहा है कि रोजी रोटी कमाने आए बिहार और यूपी से मजदूरों की संख्या 50000 करीब है. जो इस समय पलायन करने पर मजबूर हो रखे हैं. जिस पर कांग्रेस के नेता संजय निरुपम ने प्रतिक्रिया जाहिर की है.
कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा कि अगर गुजरात में यूपी, बिहार के लोगों पर हो रही हिंसा हुई तो पीएम नरेंद्र मोदी भी अपने संसदीय क्षेत्र यूपी के वाराणसी नहीं आ पाएंगे. कांग्रेस नेता ने कहा कि पीएम मोदी को भी वाराणसी (यूपी) जाना है, उन्हें ये याद रखना चाहिए. नेता ने चेतावनी देते हुए कहा कि गुजरात में उत्तर भारतीय के साथ जो रहा रहा है वह गलत है. पीएम मोदी को नहीं भूलना चाहिए कि वाराणसी की जनता ने उन्हें चुना और प्रधानमंत्री बनाया है.
गौरतलब है कि गुजरात के साबरकांठा जिले में 14 माह की बच्ची से बलात्कार की घटना के बाद खास तौर पर यूपी बिहार और मध्य प्रदेश से बसे लोगों पर लगातार हमला होने की खबरें सामने आ रही हैं. जिससे मजबूरन लोगों को पलायन करना पड़ रहा है हालांकि प्रशासन का कहना है कि लोग त्योहारों की वजह से घर जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभी तक 42 मामले भी पुलिस ने दर्ज किए हैं. गैर-गुजरातियों पर हो रहे हमलों के पीछे करीब 342 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
Gujarat Violence: अहमदाबाद की फैक्ट्री में बिहार के 47 मजदूरों को बनाया गया बंधक
विधानसभा चुनाव की घोषणा का टाइम बढ़ाने को लेकर चुनाव आयोग की भूमिका पर विवाद कितना जायज?